अब रोहित शर्मा का सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने पर है फोकस

रोहित शर्मा ने साल 2019 वर्ल्ड कप में जड़े थे 5 शानदार शतक।

Advertisement

Rohit Sharma. (Photo by Surjeet Yadav/Getty Images)

टीम इंडिया के हिटमैन यानी की रोहित शर्मा अपनी निडर और तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, रोहित के नाम 22 गज की पट्टी पर कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल होगा। इस बीच रोहित शर्मा और वर्ल्ड कप 2019 से जुड़ा एक खुलासा हुआ है, जो इस वर्ल्ड कप में मिली हार का दुख बताने के लिए काफी है।

Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप को लेकर क्या बोला?

दरअसल, ‘मिशन डॉमिनेशन’ नाम की एक किताब के जरिए 2019 वर्ल्ड कप को लेकर कई बातें सामने आई है, जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी बयान है। जो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार से जुड़ा है, आपको बता दें कि खुद रोहित का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में शानदार रहा था।

*टूर्नामेंट के बाद बल्लेबाजी की सब ने तारीफ की, लेकिन में टीम की हार से निराश था- रोहित।
*मेरे लिए विश्वास करना मुश्किल हो रहा था कि हम फाइनल में नहीं पहुंच पाए- रोहित शर्मा।
*हिटमैन के मुताबिक जब आप टीम के लिए खेलते हो, तो निजी सफलता मायने नहीं रखती।

रोहित शर्मा का अब एक ही है सपना

किताब के मुताबित हिटमैन ने आगे के टूर्नामेंट को लेकर बड़ी बात बोली है, जिसके तहत रोहित ने कहा कि अब तो वर्ल्ड कप जीतना ही है। आपको बता दें कि आने वाले 3 साल में टी-20 सहित 50-50 ओवर के वर्ल्ड कप खेले जाने हैं, जिसे लेकर रोहित शर्मा ने ये बयान दिया है।

वर्ल्ड कप 2019 में छा गए थे हिटमैन

टीम इंडिया शायद साल 2019 का विश्व कप कभी याद नहीं करना चाहेगी, सेमीफाइनल में मिली न्यूजीलैंड से हार ने करोड़ों फैन्स के दिल तोड़ दिए थे। वहीं इस टूर्नामेंट में हिटमैन ने कमाल कर दिया था।

*हिटमैन ने वर्ल्ड कप में जड़े थे 5 शानदार शतक।
*विश्व कप में 5 शतक जड़कर हिटमैन ने श्रीलंका के संगाकारा को छोड़ा था पीछे।
*साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ लगाए थे शतक।

Advertisement