“रोहित शर्मा कमाल के व्यक्ति हैं”- श्रेयस अय्यर ने भारतीय कप्तान की यह कहकर की प्रसंशा

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार तीसरी सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

Advertisement

Rohit Sharma and Shreyas Iyer. (Photo source: Getty Images)

भारतीय टीम ने फरवरी में लगातार शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रणनीतियों से सभी को प्रभावित किया और कैरेबियाई टीम को सीमित ओवरों सीरीज में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 27 फरवरी को आखिरी टी-20 मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया।

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम के दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों मुकाबलों में आतिशी पारी खेली। उन्होंने आखिरी मुकाबले में केवल 45 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली, उसके बाद दायें हाथ के बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। श्रेयस अय्यर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह खिलाड़ी के नजरिये से सोचते हैं।

“मुझे पता है वह किस तरह सोचते हैं”- श्रेयस अय्यर

27 वर्षीय अय्यर ने रोहित को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा “रोहित शर्मा कमाल के व्यक्ति हैं। वह खिलाड़ी के नजरिए से सोचते हैं। वह उस मानसिकता से सोचते हैं, जिससे वह हर व्यक्ति के साथ जुड़ सकें। उनको पता रहता है कि उन्हें कोच और सहयोगी स्टाफ से क्या चाहिए। मैं वास्तव में उसका बहुत सम्मान करता हूं। हम दोनों क्रिकेट में घरेलू स्तर पर एक साथ काफी खेले हैं और मुझे पता है कि वह किस तरह से सोचते हैं।”

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने सीमित ओवरों में टीम की कमान संभाली और उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने लगातार तीसरी सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप के बाद लगातार 12 टी-20 मुकाबले अपने नाम किये हैं। वहीं, अब हिटमैन टेस्ट मैच में भी टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें रोहित को 19 फरवरी को टेस्ट टीम के 35वें कप्तान के रूप में चुना गया।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट पिंक बॉल से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।

Advertisement