MI टीम के DownFall के बीच, लगता है रोहित शर्मा की Vacation चल रही है बॉस - क्रिकट्रैकर हिंदी

MI टीम के DownFall के बीच, लगता है रोहित शर्मा की Vacation चल रही है बॉस

इन दिनों सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा एक्टिव हैं रोहित शर्मा।

Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)

भले ही रोहित शर्मा MI टीम में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हो, लेकिन उसके बाद भी फैन्स के बीच उनके क्रेज में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है। जहां-जहां मुंबई टीम होती है, वहां-वहां हिटमैन के नाम की गूंज होती है। इस बीच रोहित भी IPL को में पूरी मौज उड़ा रहे हैं और लग रहा है कि वो छुट्टियां बिताने आए हैं लीग में।

पहली जीत में बोला था रोहित शर्मा का बल्ला

वहीं IPL 2024 में MI टीम को हाल ही में पहली जीत मिली है, जहां इस मैच में मुबंई ने दिल्ली को हराया था। इस दौरान टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला बतौर ओपनर जमकर  चला था, दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 49 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद रोहित की ड्रेसिंग रूम में जमकर तारीफ हुई थी और उन्होंने खुद ने भी जीत पर बयान दिया था।

रोहित शर्मा के लिए IPL मतलब अब Vacation है

*इन दिनों सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा एक्टिव हैं रोहित शर्मा।
*IPL के बीच अपने परिवार के साथ पूरा समय बिता रहे हैं हिटमैन।
*इंस्टाग्राम पर रोज नई-नई तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं अब रोहित।
*ऐसा लग रहा है कि हिटमैन IPL में छुट्टियां मनाने के मकसद से आए हैं।

हाल ही में रोहित शर्मा ने ये तस्वीरें शेयर की थी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

परिवार के साथ होली के मौके पर की थी जमकर मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

कप्तानी जाने पर अभी तक नहीं दिया बयान

हार्दिक की कप्तानी में MI टीम घटिया प्रदर्शन कर रही है, जहां इस टीम 4 में से 3 मैच हारे और 1 जीता है जिसके बाद फैन्स को रोहित की कप्तानी याद आने लगी है। तो दूसरी ओर हिटमैन ने अभी तक अपनी कप्तानी जाने पर कोई बयान नहीं दिया है और शायद वो इस सीजन के बाद MI टीम से अलग भी हो सकते हैं। वैसे अब मुंबई टीम का अगला मैच 11 अप्रैल के दिन होगा, जहां इस टीम का सामना उन्हीं की तरह फ्लॉप चल रही RCB टीम से होगा और ये मैच वानखेड़े में खेला जाएगा।

close whatsapp