विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने से रोहित भी रह गए अचंभित, दिया यह रिएक्शन

15 जनवरी को विराट कोहली ने एक ट्वीट कर सभी को टेस्ट कप्तानी छोड़ने की खबर दी।

Advertisement

Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट कप्तानी छोड़कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। विराट जो पहले ही टी-20 कप्तानी छोड़ चुके थे उनसे बीसीसीआई ने वनडे की भी कप्तानी छीन ली थी। इसी के साथ विराट अब सालों बाद बतौर एक खिलाड़ी के रूप में टेस्ट टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement

विराट की कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बड़ा रिएक्शन दिया है। आमतौर पर रोहित शर्मा विराट को लेकर कोई पोस्ट नहीं करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और साथ ही में भावुक संदेश भी लिखा है।

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद उनके साथी और सीमित ओवर कप्तान रोहित शर्मा ने एक भावुक पोस्ट साझा किया है। रोहित ने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, Shocked!! लेकिन भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर एक शानदार कार्यकाल के लिए बधाई। आगे के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं विराट कोहली।”

यहां देखिए विराट को लेकर रोहित शर्मा का वह पोस्ट

भारत की टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने देश के लिए सबसे ज्यादा 40 टेस्ट मैच जीते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के बाद उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी। उन्होंने पिछले साल टी-20 क्रिकेट से कप्तानी छोड़ी थी और दिसंबर में उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी। इसके बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाया गया था।

माना जा रहा है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा भी चयनकर्ताओं की पहली पसंद होंगे। अगर टीम विभाजित कप्तानी पर विचार करती है तो फिर केएल राहुल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है। केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी की थी, लेकिन वहां टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement