टीम इंडिया में अभी रोहित शर्मा को सिर्फ अश्विन ही पसंद है! - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया में अभी रोहित शर्मा को सिर्फ अश्विन ही पसंद है!

आर अश्विन को ऑल टाइम ग्रेट बताना मेरी खुद की राय है- रोहित शर्मा।

Ravi Ashwin and Rohit Sharma. (Photo Source: BCCI)
Ravi Ashwin and Rohit Sharma. (Photo Source: BCCI)

टीम इंडिया इस वक्त विजय रथ पर सवार है, जहां हर सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम विरोधी टीम का सूपड़ा साफ करने में लगी है। श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लंका को पहले 3-0 से टी-20 सीरीज में हराया और फिर 2-0 से टेस्ट सीरीज में हरा दिया। वहीं टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की, जिसके बाद रोहित शर्मा ने उन्हें ऑल टाइम ग्रेट का खिताब दे दिया था। वहीं कल खत्म हुए मैच के बाद भी रोहित अपने इस बयान पर पूरी तरह कायम है।

रोहित शर्मा ने खुलकर किया आर अश्विन का समर्थन

मोहाली टेस्ट के बाद बैंगलोर में हुए डे-नाइट टेस्ट मैच में भी अश्विन की फिरकी का जादू देखने को मिला था, साथ ही वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने इस मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ा है। साथ ही WTC में अब तक अश्विन के नाम सबसे ज्यादा 100 विकेट हैं, उसके बाद बाकी के गेंदबाजों का नंबर आता है। अब पहले मैच में अश्विन को ऑल टाइम ग्रेट बताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीद खत्म होने के बाद इसे लेकर फिर से बड़ा और साफ बयान साझा किया है।

*आर अश्विन को ऑल टाइम ग्रेट बताना मेरी खुद की राय है- रोहित शर्मा।
*रोहित ने कहा- जब भी अश्विन को गेंद मिलती है, वो टीम के लिए कमाल करते हैं।
*ऑल टाइम ग्रेट वाले बयान पर मैं हमेश के लिए कायम रहूंगा- रोहित शर्मा।
*मोहाली में हुए मैच के बाद रोहित ने अश्विन को बताया था ऑल टाइम ग्रेट।

राशिद लतीफ को नहीं पसंद आया था हिटमैन का बयान

वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने रोहित शर्मा के इस बयान पर अपनी राय रखी थी, जहां लतीफ ने कहा था कि अश्विन अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें अभी ऑल टाइम ग्रेट नहीं कहा जा सकता।

close whatsapp