युजवेंद्र चहल से नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराना चाहते है रोहित शर्मा, क्या रवि शास्त्री सहमत होंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

युजवेंद्र चहल से नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराना चाहते है रोहित शर्मा, क्या रवि शास्त्री सहमत होंगे

Yuzvendra Chahal. (Photo by Phil Walter/Getty Images)
Yuzvendra Chahal. (Photo by Phil Walter/Getty Images)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज 6 फरवरी को वेलिंगटन में शुरू होने जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे। उस मैच में जब अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए, तब इस पुछल्ले बल्लेबाज ने 18 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड सीरीज में केवल यह मैच 8 विकेट से जीत सका जबकि अन्य चार मैचों में टीम इंडिया की जीत हुई।

इस मैच में शीर्ष 6 में से 5 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंच सके। एक समय टीम का स्कोर 40 पर 7 था लेकिन इसके बाद चहल और हार्दिक पांड्या कुछ देर किवी गेंदबाजों का सामना किया और टीम के स्कोर को किसी तरह 92 तक पहुंचाया।

हालांकि 5वें वनडे में 18 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त वापसी की और अंबाटी रायडू (90), विजय शंकर (45), हार्दिक पांड्‍या (45) और केदार जाधव (35) की बेहतरीन पारियों की मदद से 252 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम मात्र 217 रनों पर ढेर हो गई।

रोहित ने मजाक में कही यह बड़ी बात : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मजाक में कहा कि चहल ने मैच में टीम की और से सर्वाधिक रन बनाए मैं चाहता हूं कि वह मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने कहा कि मैं रवि भाई से तुम्हें टी 20 मैच में नंबर 3 पर खिलाने के संबंध में बात करूंगा।

रोहित ने इस तरह की टीम की सराहना : रोहित शर्मा ने 5वें मैच में जीत के बाद सभी खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की। भारत ने न्यूजीलैंड में पहली बार कोई वनडे सीरीज 4-1 से जीती है। जीत के बाद बेहद खुश नजर आ रहे रोहित ने कहा, ‘न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है। जब हम 2009 में जीते थे, तब भी यह आसान श्रृंखला नहीं थी। उनके पास तब एक मजबूत टीम थी और वे घर पर बहुत अच्छा खेलते हैं। हारे सभी खिलाड़ियों ने यहां बेहतर खेल दिखाया।

 

close whatsapp