IPL से पहले शायद ही वापसी कर पाएंगे जसप्रीत बुमराह, कप्तान रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से किया अपने नाम।

Advertisement

Rohit Sharma and Jasprit Bumrah. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 9 फरवरी से खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है।

Advertisement
Advertisement

द मेन इन ब्लू ने इंदौर में खेले गए अंतिम वनडे मैच 90 रनों से जीतने के बाद न्यूजीलैंड का 3-0 से व्हाइटवॉश किया। इस सीरीज जीत के बाद, रोहित ने पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए बुमराह को टीम में देखना चाहते हैं।

बुमराह को लेकर दिया रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट

कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों में खेलने के लिए फिट हो जाएंगे। आपको बता दें कि बुमराह पीठ की चोट के कारण पिछले साल सितंबर से टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने तब से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

सीरीज जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए रोहित ने कहा कि, बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे। हम उनको लेकर अब किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि पीठ की चोट हमेशा गंभीर होती है। हमें उसके बाद भी बहुत अधिक क्रिकेट खेलनी है। हम एनसीए में फिजियो और डॉक्टर्स से नियमित संपर्क बनाए हुए हैं। चिकित्सा टीम उन्हें फिट होने के लिए पूरा समय देगी।”

पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Advertisement