रोहित शर्मा ने अपनी इंजरी को लेकर दिया यह बड़ा अपडेट

रोहित शर्मा के अनुसार उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है।

Advertisement

Rohit Sharma. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ओवल टेस्ट मैच के 5वें दिन मैदान में चोट के चलते फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे थे। उनको यह चोट टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान लगी जिसमें उन्हें अपने बाएं पैर के घुटने में कुछ तकलीफ में देखा गया था। वहीं रोहित के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी एंकल के मुड़ जाने के वजह से फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे थे।

Advertisement
Advertisement

इन दोनों के इस तरह से चोटिल होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के साथ फैंस के लिए भी एक चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि 5वें टेस्ट मैच में इन दोनों के खेलने पर संशय की स्थिति बन गई है। इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज का आखिरी मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा। पुजारा ने जहां एंकल मुड जाने के बाद भी काफी देर तक बल्लेबाजी की और इससे उन्होंने एहसास दिलाया कि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं है।

लेकिन इंग्लैंड जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पुजारा मैदान पर फील्डिंग करने के लिए नहीं आए, ताकि उनको फिट होने के लिए अधिक समय मिल सके। वहीं ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीते के बाद रोहित शर्मा ने भी अपनी इंजरी को लेकर लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी इंजरी का काफी अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है, मैं लगातार अपनी फीजियो के संपर्क में हूं और मैं अभी बहुत आगे की नहीं सोच रहा हूं।

WTC फाइनल के बाद मिला ब्रेक हमारे लिए काफी उपयोगी साबित हुआ

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम को 20 से 25 दिनों का ब्रेक मिला था, जिससे उन्हें इंग्लैंड में ही रहते हुए इस टेस्ट सीरीज की तैयारी करने का शानदार मौका मिला। रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट मैच में जीत के बाद इस ब्रेक को लेकर कहा कि, हम फाइनल के बाद डरहम वापस गए जहां पर हमने अपनी ट्रेनिंग और तकनीक को लेकर काफी काम किया जिससे हमारी तैयारी काफी सही रही और इसका परिणाम सीरीज में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।

Advertisement