ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी: पार्थिव पटेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी: पार्थिव पटेल

ऑस्ट्रेलिया, भारत को कड़ी टक्कर दे सकती क्योंकि उनकी टीम काफी मजबूत है: पार्थिव पटेल

Rahul Dravid and Rohit Sharma. (Photo Source: Getty Images)
Rahul Dravid and Rohit Sharma. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर आगामी ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले सही कॉन्बिनेशन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। बता दें, यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

भारत ने साल 2007 में खेला गया पहला टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी। अब वो सबसे छोटे प्रारूप के वर्ल्ड कप को एक बार और जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वो सेमी-फाइनल में भी प्रवेश नहीं कर पाए थे।

हालांकि पिछले सत्र को भुलाकर इस बार भारतीय टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। इस बार कप्तान भी नया होगा, कोच भी नए होंगे और कई खिलाड़ियों के लिए यह पहला टी-20 वर्ल्ड कप भी हो सकता है।

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के ऊपर होगी बड़ी जिम्मेदारी: पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने शेयरचैट एप के क्रिकचैट के ऑडियो चैटरूम सत्र में कहा कि, ‘सही टीम का चयन ही भारत के रिजल्ट को बताएगा। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वो ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में सही कॉन्बिनेशन के साथ उतरे।

पार्थिव पटेल जिन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी-20 मुकाबले खेले हैं उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम अपने घर में भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत को कड़ी टक्कर दे सकती क्योंकि उनकी टीम काफी मजबूत है। पिछले वर्ल्ड कप से अगर बात की जाए तो इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खेल में भी काफी सुधार देखने को मिला है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सभी टीमों में सबसे ज्यादा मजबूत टीम लग रही है।

टीम में लगातार बदलाव को लेकर पार्थिव पटेल ने कहा कि, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि टीम के तमाम खिलाड़ी इस समय फिटनेस को लेकर काफी परेशान चल रही है और उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना अच्छी बात है।

पार्थिव पटेल ने IPL में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलते हुए 2015 और 2017 ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने इन दोनों ही संस्करणों में MI के लिए कई महत्वपूर्ण रन बनाएं। उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेट में तिलक वर्मा उनके सबसे प्रसिद्ध युवा टैलेंट है।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘एक अनकैप्ड खिलाड़ी जिसने मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित किया है वह है तिलक वर्मा। उन्होंने IPL 2022 में शानदार बल्लेबाजी की। भले ही उनकी टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा हो लेकिन उन्होंने अपने बल्लेबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया है।

close whatsapp