IND v AUS: ये क्या! रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान वनडे वर्ल्ड कप 2023 का प्लान ही बता दिया
दूसरे एक दिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान विश्व कप से जुड़े प्लान का खुलासा किया।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 6:22 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। पहले मैच में टीम इंडिया से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मुकाबले में वापसी की। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दरअसल पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने वापस आते ही दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए। बता दें उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को शामिल किया।
बता दें इस मैच में रोहित शर्मा ने ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखाया है और उनकी जगह उन्होंने खुद वापसी की है। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह उन्होंने अक्षर पटेल को मौका दिया है। इसके अलावा उन्होंने दूसरे वनडे मुकाबले में अक्टूबर-नवंबर में होने वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ प्लान का भी खुलासा किया है।
हम विश्व कप में तीन स्पिनरों के साथ जा सकते हैं- रोहित शर्मा
दरअसल दूसरे एक दिवसीय मैच में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान विश्व कप से जुड़े प्लान का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, अगर हम टॉस जीतते तो मुझे लगता है कि हम पहले गेंदबाजी करते हुए तीन स्पिनरों के साथ कुछ कर सकते। मुझे लगता है कि गेंद दूसरी पारी में भी टर्न हो सकती है।
रोहित शर्मा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, दरअसल हम विश्व कप में तीन स्पिनर्स के साथ जा सकते हैं, इसलिए यह आजमाना चाहते हैं। आप भारत के लिए जो भी मैच खेलते हैं वह दवाब वाला मैच होता है लेकिन ऐसे में आपको शांत रहकर सही निर्णय लेना होता है। पिछले कुछ मैच में हमने शांत रहने की कोशिश की है।