IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए रोहित शर्मा, जडेजा और शमी भी नहीं खेलेंगे

14 से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच

Advertisement

Indian Test Team (Image Credit- Twitter)

14 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया में काफी बड़े बदलाव हुए हैं। बता दें कि दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि बीसीसीआई ने इसके अलावा ट्विटर पर जो अपडेट दिया है उसके हिसाब से अंगूठे की चोट का सामना कर रहे रोहित शर्मा की जगह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

जडेजा और शमी भी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

वहीं इसके अलावा बड़ा अपडेट यह है कि रविंद्र जडेजा जो फिटनेस के आधार पर टेस्ट सीरीज में बने हुए थे और मोहम्मद शमी जिन्हें हाल में ही कंधे की चोट लगी थी, ये दोनों ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रमशः नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 14 से 18 दिसंबर के बीच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चिटगांव में खेला जाएगा। वनडे सीरीज को 2-1 से गंवाने के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज को जीतकर इस दौरे को यादगार बनाना चाहेगी। इस टेस्ट सीरीज में टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव भी टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया:

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकटकीपर),  केएस भरत (विकटकीपर), रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी और सौरभ कुमार।

Advertisement