शतक का जश्न मनाने का मन नहीं था - रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

शतक का जश्न मनाने का मन नहीं था – रोहित शर्मा

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार उन्ही की धरती पर कोई वनडे सीरीज जीतकर इतिहास को रच दिया है जिसमे उन्होंने मंगलवार को पोर्ट एलीजाबेथ के मैदान में खेले गए 6 वनडे मैच की सीरीज के 5 वें वनडे में अफ्रीका को 73 रन से हराकर इस सीरीज पर 4-1 से अजेय बढ़त ले ली है इसके साथ ही भारतीय टीम अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी नंबर 1 के पायदान पर काबिज हो गयीं है.

रोहित ने खेली शानदार पारी

दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर अभी तक आलोचना का शिकार होने वाले भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने आखिर अपने बल्ले से पांचवें वनडे मैच में सभी को जवाब देने का काम किया जिसमे उन्होंने अपने वनडे करियर का 17 वां शतक लगा दिया और इसी पारी के बदौलत भारतीय टीम इस मैच में 50 ओवर में 274 रन का स्कोर बनाने में सफल हो सकी जिसके बाद टीम को 73 रन से इस मैच में जीत मिली और रोहित को इस वनडे मैच में मैन ऑफ दी मैच का आवर्ड भी दिया गया.

शतक का जश्न बनाने का मन नहीं था

रोहित शर्मा ने इस मैच के खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अपने शतक का जश्न ना मनाने के सवाल पर टीम इंडिया के हिटमैन ने जवाब देते हुए कहा कि “मेरे सामने दो महत्वपूर्ण बल्लेबाज कोहली और रहाणे रन आउट हो गयें थे जिसके बाद मैं शतक बनाने के बिल्कुल भी मूड में नहीं था.” रोहित के इस जवाब को सुनने के के बाद सभी पत्रकार हसने लगे.

2013 से पहले मध्यक्रम का बल्लेबाज था

भारतीय टीम में रोहित शर्मा को वनडे मैच में पारी की शुरुआत करने का मौका साल 2013 में मिला था उससे पहले उन्हें मध्यक्रम में खिलाया जाता था और इस पर रोहित ने कहा कि “2013 से मेरे खेलने का तरीका काफी बदला और वहां से मुझे काफी बदलाव करने पड़े अपनी बल्लेबाजी को लेकर क्योंकी मुझे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की आदत थी और इसलिए मैं 2013 के पहले क्या हुआ उसके बारे में नहीं सोचता हूँ.”

close whatsapp