Rohit Sharma Ranji Team

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित का बड़ा फैसला, रणजी टीम के साथ करेंगे प्रैक्टिस, 10 साल बाद……

हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने हालिया फॉर्म को देखने के बाद अब रणजी ट्रॉफी खेलने का मन बनाया है। वे रेड बॉल क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं। पिछले छह मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है और यही कारण था कि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच से खुद को बाहर कर लिया था। वे खोई हुई फॉर्म को हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

रोहित शर्मा ने मुंबई के टीम मैनेजमेंट को सूचित कर दिया है कि वे रणजी ट्रॉफी के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे, जो मंगलवार (14 जनवरी) से आयोजित होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की टीम का रणजी ट्रॉफी के लिए प्रैक्टिस सेशन आज से शुरू हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा भी नजर आएंगे।

रणजी ट्रॉफी की टीम के साथ प्रैक्टिस करेंगे Rohit Sharma

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए एमसीए-बीकेसी मैदान पर अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। मुंबई की टीम अपने अगले रणजी ट्रॉफी लीग राउंड के लिए सेंटर-विकेट अभ्यास सत्र का उपयोग करेगी, जो जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई में ही 23 जनवरी से खेला जाना है। वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी पंजाब के लिए रणजी मैच खेलने वाले हैं।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक सूत्र ने बताया कि रोहित शर्मा ने अभी तक अपनी उपलब्धता नहीं बताई है और अभी भी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि रणजी ट्रॉफी लीग गेम खेलेंगे या नहीं। सूत्र ने बताया, “वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास सत्र के लिए आएंगे और अभी यह तय नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं। वह एमसीए को समय रहते सूचित करेंगे।”

रोहित शर्मा ने मुंबई की घरेलू टीम के लिए आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ कोई मैच खेला था। उसके बाद से उन्होंने कोई भी डोमेस्टिक मैच नहीं खेला है। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा है कि, अगर रोहित और विराट घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो वो अपनी खोई हुई फॉर्म दोबारा हासिल कर सकते हैं।

close whatsapp