Mumbai Indians टीम से दूर होते ही खुश हुए रोहित शर्मा, बेटी के साथ गुजार रहे हैं वक्त
MI टीम का आखिरी मैच होने के बाद रोहित शर्मा ने लगाई एक इंस्टा स्टोरी।
अद्यतन - May 18, 2024 5:00 pm

भले ही रोहित शर्मा ने इस सीजन MI टीम की कप्तानी नहीं की थी, लेकिन उसके बाद भी उनका क्रेज फैन्स के बीच पहले जैसा ही था। साथ ही हिटमैन को देखकर लग रहा था कि वो मन से नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में वो बीच की 6 पारियों में सुपर फ्लॉप रहे थे। वहीं अब MI टीम का सफर खत्म हो गया है और टीम से अलग होकर रोहित काफी खुश नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा ने पूरी सीजन की हार्दिक की मदद
IPL 2024 में MI टीम में इस बार एकता की कमी थी और हर दिन टीम में फूट पड़ने की खबरें सामने आती थी, लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा ने हर एक मौके पर हार्दिक की मदद की। जहां हिटमैन टीम की फील्डिंग के दौरान बार-बार हार्दिक को राय देते थे और युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर प्लान बनाते हुए नजर आते थे। लेकिन फिर भी टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम भी मुंबई ही थी।
MI से दूर होते ही, रोहित शर्मा के चेहरे पर लौटी मुस्कान
*MI टीम का आखिरी मैच होने के बाद रोहित शर्मा ने लगाई एक इंस्टा स्टोरी।
*जहां इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में रोहित अपनी बेटी के साथ में नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान हिटमैन दिख रहे हैं काफी खुश, ज्यादा समय बेटी के साथ बिताते हैं।
*ऐसा लग रहा है कि MI टीम से दूर होकर काफी ज्यादा खुश हैं अब रोहित।
रोहित शर्मा ने बेटी के साथ ये इंस्टा स्टोरी की शेयर

हार्दिक पांड्या पूरे सीजन रहे फ्लॉप
दूसरी ओर हार्दिक पांड्या MI टीम की कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी फेल रहे, जिसके बाद उनको जमकर ट्रोल किया गया है। लेकिन हार्दिक के फ्लॉप शो के बाद भी उनको टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना गया है, जहां वो टीम इंडिया के उप-कप्तान होंगे। साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि रोहित के बाद हार्दिक की भारतीय टीम के नए टी20 कप्तान होंगे, इसलिए उनको इस मेगा टूर्नामेंट के चुना गया है।