Mumbai Indians से उठ गया है रोहित शर्मा का मन, बेटी को दे रहे हैं अब अपना सारा वक्त
MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक तस्वीर की है इंस्टा पर पोस्ट।
अद्यतन - मार्च 31, 2024 1:07 अपराह्न

Mumbai Indians और रोहित शर्मा के बीच रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा है, जिसका कारण है हिटमैन से अचानक कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को देना। ऐसे में रोहित भी अब ज्यादा इस टीम पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ में बिता रहे हैं इन दिनों और उससे जुड़ी एक तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है।
बहुत बुरा हाल है Mumbai Indians टीम का
जी हां, Mumbai Indians के लिए रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी खेलने उतर रहे हैं, तो हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं और हार्दिक की कप्तानी में टीम का फ्लॉप शो जारी है। जहां पांड्या की कप्तानी में MI टीम लगातार 2 मैच हार चुकी है, टीम ने पहला मैच GT के खिलाफ हारा था और दूसरा मैच टीम SRH के खिलाफ हार गई। ऐसे में टीम की जमकर आलोचना हो रही है और MI के अलावा हार्दिक को भी फैन्स काफी ट्रोल कर रहे हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर।
अब रोहित शर्मा को IPL से ज्यादा मतलब नहीं रहा है
*MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक तस्वीर की है इंस्टा पर पोस्ट।
*जहां अपनी इस नई तस्वीर में हिटमैन बेटी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
*रोहित अब ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार को देते हुए नजर आते हैं।
*बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं IPL, हार्दिक पांड्या कर रहे हैं अब MI की कप्तानी।
रोहित शर्मा की ये तस्वीर आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है
अगले मैच की तैयारी करते हुए MI टीम का ये युवा खिलाड़ी
टीम में पड़ चुकी है पूरी तरह से फूट
वहीं MI टीम को लेकर तेजी से नई-नई रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिसके मुताबिक इस टीम में पूरी तरह से फूट पड़ गई है। जहां टीम 2 ग्रुप में बट गई है, पहला ग्रुप रोहित शर्मा का है और दूसरा ग्रुप हार्दिक पांड्या का है। वहीं इस गुटबाजी में पूरा नुकसान MI टीम का हो रहा है और ये टीम लगातार हार की कहानी लिखती हुई नजर आ रही है अब।