विराट को हटा रोहित को कप्तान बनाने की इच्छा रखते हैं गावस्कर

रोहित को टीम इंडिया के टी-20 कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं गावस्कर।

Advertisement

Sunil Gavaskar,Virat Kohli And Rohit Sharma (Image Credit-Getty Images)

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर टीम इंडिया को लेकर समय-समय पर अपनी राय रखते रहते हैं। कभी अपने बयानों के जरिए तो कभी कमेंट्री के दौरान गावस्कर टीम को सलाह देने का काम भी करते हैं। लेकिन इस बार जो इस दिग्गज खिलाड़ी ने बोला है, उसने सभी क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया है। साथ ही इस बयान के तहत उन्होंने विराट पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

रोहित को कप्तान देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर

दरअसल, अगले महीने टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने जा रही है, जहां टीम इंडिया को अपना पहला ही मैच पाकिस्तान से खेलना है। साथ ही विराट कोहली ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद नए कप्तान को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच सुनील गावस्कर ने विराट को कप्तानी से हटाने की बात कर दी है।

*इस साल और अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित को होना चाहिए कप्तान- गावस्कर।
*लगातार 2 टी-20 वर्ल्ड कप के बीच कप्तान बदलना सही नहीं होगा, इसलिए पहले ही हो बदलाव- गावस्कर।
*सुनील गावस्कर ने कहा कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में रोहित कप्तानी के लिए उनकी पहली पसंद हैं।
*गावस्कर ने ये बड़ा बयान Cricket Connected शो के दौरान दिया है।

क्या रोहित को मिलेगी टीम इंडिया की कमान?

शानदार और दमदार बल्लेबाजी के साथ-साथ हिटमैन अपनी कप्तान के लिए भी जाने जाते हैं और उनकी कप्तानी में ही IPL में मुंबई की टीम सबसे सफल टीम बनी है। साथ ही मुंबई ने सबसे ज्यादा बार इस लीग का खिताब भी अपने नाम किया, जिसके चलते रोहित सभी की पहली पसंद है। दूसरी कई क्रिकेट जानकारों का भी कहना है कि रोहित को टी-20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाना चाहिए।

Advertisement