हिटमैन ही हैं गंभीर की पहली पसंद, कहा- 'तीनों फॉर्मेट में उन्हें ही करनी चाहिए कप्तानी' - क्रिकट्रैकर हिंदी

हिटमैन ही हैं गंभीर की पहली पसंद, कहा- ‘तीनों फॉर्मेट में उन्हें ही करनी चाहिए कप्तानी’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद विराट ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी।

Gautam Gambhir and Rohit Sharma
Gautam Gambhir and Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram and Getty Images)

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी से हट गए और उसके बाद दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले, उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया। इस बीच, प्रशंसक और विशेषज्ञ को विराट ने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा देकर एक बार फिर बड़ा झटका दिया। यह एक ऐसा प्रारूप था जहां उन्हें भारत का अब तक का सबसे सफल कप्तान माना जा रहा था।

कोहली के इस फैसले के बाद, अब भारत एक ऐसे टेस्ट कप्तान की तलाश में है, जो लंबे समय तक टीम की कमान को संभाल सके। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इसी संदर्भ में अपने विचार रखे और कहा कि सभी फॉर्मेट में रोहित को कप्तान और केएल राहुल को उपकप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए। यह देखते हुए कि भारत के पास इस साल एक और टी-20 विश्व कप है इस कदम से कप्तानी में निरंतरता आएगी।

गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को भारत के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं

टाइम्स ऑफ इंडिया पर अपने कॉलम में गौतम गंभीर ने लिखा कि, “मेरे हिसाब से रोहित शर्मा को सभी फॉर्मेट में कप्तान और केएल राहुल को उपकप्तान बनाना चाहिए। इससे टीम में स्थिरता बढ़ेगी। वहीं आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी यह उचित रहेगा। इससे टीम इंडिया का अप्रोच भी बदलेगा।”

गंभीर ने यह भी कहा कि कैसे भारत की ताकत उनके टेस्ट सेटअप में निहित है और उनके पास अभी भी सफेद गेंद के प्रारूप में हल करने के लिए कई मुद्दे हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने खेल के शुद्धतम प्रारूप में भारत की गेंदबाजी की भी सराहना की और सीमित ओवरों के खेलों में एक व्यवस्थित मध्यक्रम बनाने पर जोर दिया।

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर उन्होंने अपना पक्ष रखा और कहा कि, “मुझे लगता है कि यह उनका (कोहली का) व्यक्तिगत कॉल है और इसे उसी तरह हैंडल किया जाना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में विराट ने टीम को अच्छी कंडीशन में छोड़ा है लेकिन लिमिटेड ओवर में मैं ऐसा नहीं कह सकता। लिमिटेड ओवर में टीम का एक स्थिर मिडिल ऑर्डर देखने की उम्मीद करता हूं जो विराट शायद नहीं कर पाए।”

close whatsapp