विराट से उलट, मस्त अंदाज में कप्तानी करते हैं रोहित

वनडे के बाद टी-20 सीरीज को भी भारत ने 3-0 से अपने नाम किया।

Advertisement

Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo source: Twitter)

टीम इंडिया ने तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इस जीत ने मेन इन ब्लू को ICC T20I टीम रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा दिया। इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के साथ, रोहित शर्मा एंड कंपनी उनकी तैयारियों से काफी खुश होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित के कप्तानी करियर की यह एक शानदार शुरुआत भी है।

Advertisement
Advertisement

पूर्णकालिक कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, रोहित ने तीन एकदिवसीय और छह टी-20 में भारत का नेतृत्व किया और हर मैच में उन्हें जीत हासिल हुई है। चाहे परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजों को फेरबदल करना हो या सटीक फील्ड प्लेसमेंट करना हो, रोहित के नेतृत्व के कई पहलुओं ने क्रिकेट जगत को प्रभावित किया है। उनकी DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) कॉल भी काफी सटीक रही हैं।

तीसरे टी-20 में भी रोहित ने तकनीक का भरपूर उपयोग किया। उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी के पहले ओवर में अंपायर के फैसले को चुनौती दी और सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स को वापस पवेलियन भेज दिया। अपने सटीक निर्णय लेने के अलावा, रोहित के DRS लेने के तरीके ने भी कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

यहां देखिए रोहित शर्मा का रिव्यू लेने का अनोखा अंदाज

पहले ओवर की ही 5वीं गेंद पर मेयर्स के बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद ईशान किशन के दस्तानों में पहुंच गई। लेकिन, इस दौरान मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार नहीं दिया। फिर क्या था, इस दौरान भारतीय कप्तान हिटमैन ने बिना सेकेंड गंवाए रिव्यू ले लिया। लेकिन इस दौरान जिस अंदाज में रोहित ने रिव्यू लिया वो काफी दिलचस्प था और उनका वो अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस बीच, रोहित सीरीज के दौरान अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश थे और उन्होंने मैच के बाद प्रसन्नता व्यक्त की। मैच के बाद उन्होंने कहा कि, “सीरीज जीत से खुश हूं। हमें जो चाहिए था वह सब कुछ मिला। हम समझते हैं कि एक टीम के रूप में हम बहुत यंग हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए हम एक अच्छी टीम है, लेकिन बहुत सारे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। इसलिए हम चाहते थे कि लोग समझें कि दबाव की स्थिति में कैसे बल्लेबाजी करनी है।”

Advertisement