T20I रिटायरमेंट शुभकामनाएं देने पर कप्तान रोहित ने किया PM मोदी का धन्यवाद, जाने क्या कहा?
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट को अलविदा करने का फैसला किया है।
अद्यतन - Jul 1, 2024 11:35 am

वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा करने का फैसला किया था। तो वहीं इस मौके पर हिटमैन को देशवासियों समेत क्रिकेट जगत ने शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दी थी।
साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर अपने आधिकार एक्स अकाउंट से पोस्ट की थी। इस पोस्ट में PM मोदी ने रोहित के शानदार टी20 करियर को लेकर लिखा- आप उत्कृष्टता के धनी हैं। आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा। आज आपसे बात करके खुशी हुई।
तो वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा ने पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से धन्यवाद किया है। रोहित ने पीएम को जबाव देते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से लिखा- आपके दयालु शब्दों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर। कप को घर लाने में सक्षम होने पर, टीम और मुझे बहुत गर्व है। यह वास्तव में इस बात से बहुत प्रभावित है कि इसने सभी ने कप को वापिस घर ला दिया।
देखें रोहित शर्मा का पीएम मोदी को दिया यह जबाव
Thank you so much @narendramodi sir for your kind words. The team and I are very proud to be able to bring the cup home and are truly touched by how much happiness it has brought everyone back home. https://t.co/d0s3spHw4y
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 1, 2024
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित
गौरतलब है कि रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। रोहित ने साल 2007 आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी।
तो वहीं तब से लेकर अभी तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए सभी 9 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। रोहित ने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में मैन इन ब्लू के लिए 159 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.34 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से कुल 4231 रन बनाए हैं।