IND vs ENG: रजत पाटीदार के पास काफी काबिलियत है: रोहित शर्मा

रजत पाटीदार का प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में काफी निराशाजनक रहा है।

Advertisement

Rohit Sharma and Rajat Patidar (Pic Source-Twitter)

इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार इस टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

रजत पाटीदार का प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने अभी तक एक बार भी बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ी का सपोर्ट किया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि अंतिम टेस्ट में रजत पाटीदार बड़ा स्कोर जरूर बनाएंगे।

क्रिकबज के मुताबिक रजत पाटीदार को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘भले ही रजत पाटीदार ने उतने रन नहीं बनाए हैं जितना हमें उनसे उम्मीद थी लेकिन इस खिलाड़ी में काफी काबिलियत है। हमने देखा है कि रजत काफी अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। वो टैलेंटेड खिलाड़ी है। अगर मैं किसी को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं और मुझे उनकी बल्लेबाजी पसंद आती है तो मैं उन्हें टैलेंटेड खिलाड़ी ही कहता हूं।’

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘रजत टेस्ट क्रिकेट में अभी नए हैं और उन्हें थोड़ा और समय देना हम सबके लिए जरूरी होगा। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने काफी रन बनाए हैं। उन्हें जो मौके मिले उसे वो अच्छी तरह से हासिल ना कर पाए हो लेकिन वो अच्छी वापसी करेंगे। अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में ऐसा सभी के साथ होता है। वो नर्वस है और इसीलिए ज्यादा सोच रहे हैं।’

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की जीत को लेकर रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखा

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘इन खिलाड़ियों को इसलिए चुना गया है क्योंकि सभी टैलेंटेड है। सबको पता है कि बल्ला कैसे पकड़ा जाता है और कवर ड्राइव और फ्लिक कैसे खेला जाता है। ऐसे ही उन्हें गेंदबाजी के बारे में भी पता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमें काफी बातों के बारे में पता चलता है। युवा खिलाड़ियों ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपनी भूमिका के तहत ही खेला है।

जिस तरीके से हमने सीरीज में वापसी की और मैच जीते मेरे लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। अंतिम टेस्ट में भी हम सब की निगाहें होंगी।’

Advertisement