भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
रोहित शर्मा को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस तारीख को पर्थ में टीम से जुड़ेंगे भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैचों की 22 पारियों में 33.71 की औसत से 708 रन बनाए हैं।
अद्यतन - Nov 21, 2024 7:20 pm

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा 24 नवंबर को भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि, टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे में है। इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं और इसी वजह से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में वो भाग नहीं ले पाएंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को पहले टेस्ट में इंडिया टीम की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा।
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। कुछ मैच में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन महत्वपूर्ण मुकाबलों में वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। यही नहीं पहले टेस्ट में विराट कोहली और बाकी भारतीय बल्लेबाजों को भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभानी होगी और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाने होंगे।
टीम इंडिया है पर्थ टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार
पिछले काफी समय से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पर्थ में जमकर अभ्यास करते हुए देखा जा रहा है। उन्होंने पिछली दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और मेजबान के खिलाफ जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर से टीम को शानदार प्रदर्शन करना होगा। बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर टीम इंडिया को पहुंचना है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में कम से कम चार मैच जीतने बेहद जरूरी है।
रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैचों की 22 पारियों में 33.71 की औसत से 708 रन बनाए हैं। उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 120 रन का है। टीम इंडिया की ओर से रोहित ने 64 टेस्ट मैचों में 42 से अधिक की औसत से 4270 रन बनाए हैं।