जीत के बाद रोहित शर्मा का ये संदेश आपका दिल जीत लेगा

टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisement

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद हर कोई खुशी से झूम उठा। वहीं, टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने भी इस मैच के बाद अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया के जरिए साझा किया जिसके बाद उनका ये संदेश और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्या लिखा?

दरअसल, दूसरे टेस्ट के दौरान एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से कहा था कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन अगर भारत जीत दर्ज करता है तो ये शानदार हो जाएगा। इसके बाद रोहित शर्मा ने पत्रकार को सलामी दी थी और कहा था “सलूट सर क्या बोला है आपने।

*अब इसी वीडियो को रोहित शर्मा ने किया है शेयर।
*15 अगस्त के एक दिन बाद 16 अगस्त को हुई है भारत की जीत।
*रोहित ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- देर आए दुरुस्त आए!

रोहित शर्मा ने वीडियो किया साझा

 

अपने प्रदर्शन पर क्या बोले रोहित शर्मा?

हिटमैन रोहित शर्मा के लिए सीरीज का पहला टेस्ट मैच कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने वापसी की और पहली पारी में अच्छा खेलकर टीम को मजबूती दी थी। रोहित ने पहली पारी में 83 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में हिटमैन के खाते में 21 रन आए थे। आपको बता दें कि सीरीज से पहले पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रोहित के लिए इस सीरीज को काफी अहम बताया था, जिसका कारण रोहित का विदेशी धरती पर प्रदर्शन था।

*मुझे निराशा है कि मैं अपने स्कोर को शतक में नहीं बदल पाया- रोहित शर्मा।
*एंडरसन ने जो मुझे बोल्ड किया मैंने उसको काफी बार देखा- शर्मा।
*हिटमैन के मुताबिक, टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में जल्दबाजी नहीं कर सकते।
*लेकिन हमारी टीम ने जैसा प्रदर्शन किया, उससे मैं काफी खुश हूं- रोहित।

Advertisement