रोहित शर्मा भी हुए भावुक स्टीव स्मिथ को रोता देखकर जिसके बाद ट्विट कर लिखी उनके लिए ये बात
अद्यतन - अप्रैल 2, 2018 7:32 अपराह्न

इस समय पूरे क्रिकेट जगत में सिर्फ एक ही बात को लेकर चर्चा चल रही और वह ऑस्ट्रेलिया टीम के 3 खिलाड़ियों की तरफ से बॉल टेम्परिंग की घटना को अंजाम दिया गया जिसमे टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, उप कप्तान डेविड वार्नर और ओपनिंग बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट शामिल थे और इस घटना के बाद इन सभी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन करने का फैसला किया.
स्टीव स्मिथ जिन्हें इस मामले में सबसे बड़ा दोषी माना जा रहा है और उनके कहने पर इस तरह से क्रिकेट के खेल को शर्मसार करने की घटना को अंजाम दिया गया उन्हें 1 साल तक बैन करने के साथ 2 साल तक कप्तान नहीं बनाया जायेगा इसके बाद डेविड वार्नर को भी 1 साल तक बैन करने के साथ कभी भी टीम का कप्तान नही बनाया जाएगा. इसके अलावा कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन सजा के रूप में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया है.
स्मिथ हुए भावुक
स्टीव स्मिथ जो दक्षिण अफ्रीका से वापस ऑस्ट्रेलिया पहुंच गयें है उन्होंने आते ही मीडिया के सामने इस पूरे मामले को लेकर बात की जिसमे उन्होंने कहा कि “मैं टीम का कप्तान होने के नाते इस पूरे मामले की जिम्मेदारी खुद ही लेता हूँ मुझे पता है कि मेरी वजह से क्रिकेट के खेल की गरिमा को काफी चोट पहुंची है और मैं इसके लिए सभी से माफ़ी मांगना चाहता हूँ.” स्मिथ ये सारी बातें करते हुए बेहद ही भावुक हो गएँ थे और रोने लगे थे. इस दौरान स्मिथ के साथ उनके पिता भी मौजूद थे.
रोहित ने भी जताई संवेदना
भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्मिथ की इस प्रेस कांफ्रेंस को देखने के बाद खुद को रोक नहीं सके और ट्विट कर लिखा कि “स्टीव स्मिथ को जिस तरह से एअरपोर्ट में ले जाने का विडियो और उसके बाद आज की इस प्रेस कांफ्रेस ने मुझे पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है. खेल की गरिमा को बनायें रखना बेहद जरुरी होता है और यह सभी के लिए महत्वपूर्ण है. उन लोगों ने गलती जिसको उन्होंने सभी के समाने स्वीकार किया. मैं यहाँ से बैठकर उनके उपर बोर्ड के लिए गयें निर्णय पर कुछ सकूँ लेकिन वे महान खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि उन्हें इस तरह से नहीं समझना चाहिए था.”
यहाँ पर देखिये रोहित का ट्विट
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 29, 2018