2007 की तरह फिर टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचना चाहते हैं रोहित

हम एक बार फिर 2007 की तरह इस टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास दोहराने के लिए तैयार हैं- रोहित।

Advertisement

Rohit Sharma, Gautam Gambhir. (Photo by Hamish Blair/Getty Images)

अगले महीने टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा ने साल 2007 में हुए सबसे पहले टी-20 वर्ल्ड कप को याद किया है। रोहित ने इस वर्ल्ड कप को लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने एक भावुक संदेश लिखा है और अपने मन की बात फैन्स के साथ शेयर की है।

Advertisement
Advertisement

रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर क्या लिखा?

टीम इंडिया ने 2007 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप को जीतकर इतिहास रचा था, जहां इस कारनामे को हाल ही में 14 साल पूरे हुए हैं। इसी को देखते हुए रोहित ने इंस्टाग्राम पर टीम की फोटो साझा की है, जिसमें टीम वर्ल्ड कप के साथ जश्न मना रही है। साथ ही रोहित ने इस तस्वीर के जरिए दिल को छू देने वाली बात भी लिखी है।

*किसने सोचा था कि इतनी युवा टीम टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी- हिटमैन।
*14 साल हो गए हैं, हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं- रोहित।
*हमने 14 साल में कई अच्छे और बुरे पल देखे, लेकिन हमने हार नहीं मानी- शर्मा।
*हम एक बार फिर 2007 की तरह इस टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास दोहराने के लिए तैयार हैं- रोहित।

रोहित का इंस्टाग्राम पोस्ट

युवा खिलाड़ियों से लबरेज थी टीम

2007  में हुए 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने से मना कर दिया था, जब टीम इंडिया की कमान धोनी के हाथ में दी गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने कमाल करते हुए इतिहास रच दिया था, बॉल आउट, 6 गेंदों पर 6 छक्के सहित कई रिकॉर्ड टीम इंडिया ने अपने नाम किए थे। साथ ही फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर इस फटाफट क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत की थी।

Advertisement