बढ़ते वजन के कारण क्या चोटिल हो गए कप्तान हिटमैन शर्मा?

तीसरे टी-20 मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट।

Advertisement

Rohit Sharma walking off the field during the 3rd T20I against West Indies. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के कप्तान हिटमैन यानी रोहित शर्मा के आप फैन हैं, तो शायद ये खबर आपको काफी निराश कर देगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 मैच के दौरान कप्तान हिटमैन को बीच में ही मैदान छोड़कर जाना पड़ा, ये उस वक्त हुए जब हिटमैन बल्लेबाजी करने आए थे।

Advertisement
Advertisement

कप्तान हिटमैन शर्मा का नहीं चल रहा बल्ला

काफी समय से कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं, जहां ये खिलाड़ी मैच दर मैच फ्लॉप हो रहा है और दिग्गजों का कहना है कि हिटमैन पर कप्तानी का दबाव है इसके कारण उनका बल्ला नहीं चल रहा।

कप्तान हिटमैन क्यों मैदान छोड़कर भाग गए थे?

*तीसरे टी-20 मैच के दौरान कप्तान हिटमैन शर्मा को लगी चोट।
*कमर में लगी चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट आए हिटमैन।
*11 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौटे कप्तान हिटैमन।
*आगे चलकर टीम इंडिया के लिए रोहित की चोट बन सकती है परेशानी।

BCCI ने किया हिटमैन शर्मा की चोट को लेकर ट्वीट

इससे पहले कोरोना का हो गए थे शिकार

वहीं हिटमैन इस चोट से पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे, रोहित इंग्लैंड दौरे के समय पॉजिटिव आए थे और फिर एकमात्र टेस्ट मैट नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद कड़ी फिटनेस के बाद उन्होंने टीम में वापसी की थी और अब इस चोट ने चिंता बढ़ा दी है।

रोहित नहीं हुए फिट, तो कौन करेगा फिर कप्तानी?

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी 2 टी-20 मैच और खेलने हैं, ऐसे में इन दोनों मुकाबलों के लिए कप्तान रोहित शर्मा फिट नहीं होते हैं तो फिर पंत एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisement