Asia Cup 2023: कैच पकड़ने के बाद रोहित शर्मा ने खोया आपा, बीच मैदान पर जोर-जोर से बोलने लगे अपशब्द - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: कैच पकड़ने के बाद रोहित शर्मा ने खोया आपा, बीच मैदान पर जोर-जोर से बोलने लगे अपशब्द

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का पांचवा मुकाबला पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

रोहित शर्मा का यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है। भारतीय टीम ने शुरुआत में काफी खराब फील्डिंग की थी और 5 ओवर के भीतर उन्होंने तीन कैच छोड़े थे। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ईशान किशन ने यह कैच छोड़े।

हालांकि पांचवें ओवर के बाद भारतीय टीम ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम की ओर से अभी तक अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम को महत्वपूर्ण विकेट दिलाए। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्लिप में काफी अच्छा कैच पकड़ा।

मुकाबले के 20वें ओवर में रोहित शर्मा ने नेपाल टीम के कप्तान रोहित पौडेल का कैच पकड़ा। रोहित पौडेल इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा की गेंद पर रोहित शर्मा ने स्लिप में खड़े होकर इस कैच को पूरा किया।

यह रही वीडियो:

कैच पकड़ने के बाद रोहित शर्मा को अपशब्द देते हुए भी देखा गया। वो खुद अपनी टीम की फील्डिंग से काफी निराश थे। हालांकि भारतीय टीम ने अब काफी अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग करते हुए मुकाबले में फिर से पकड़ बना ली है। दोनों ही टीमों को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी वो एशिया कप के सुपर 4 में क्वालीफाई हो जाएगी। अब देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है। भारतीय टीम के अभी तक एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में एक अंक है जबकि नेपाल ने अपना खाता नहीं खोला है।

close whatsapp
3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट IPL 2024: इन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या..! गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन