पहले वनडे मैच से बाहर हुए विराट कोहली, तो सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले वनडे मैच से बाहर हुए विराट कोहली, तो सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

इंग्लैंड और भारत के बीच पहलावनडे केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और के बीच तीन मैचों सीरीज का पहला वनडे केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। वनडे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली, जो पिछले काफी समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, वो इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। विराट की जगह श्रेयस को टीम में शामिल किया गया है।

इस खबर की पुष्टि कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान की। हालांकि मैच से पहले ही इस तरह की खबरें सामने आई थी कि, विराट कोहली इस मैच में नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी जिस वजह से वो इस मैच से बाहर हुए हैं। बता दें कि, इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं विराट

विराट की ये चोट कितनी गंभीर है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। अगर उनकी ये चोट थोड़ी सी भी गंभीर हुई तो विराट इस सीरीज के साथ-साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं, इसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया हैं। वहीं वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम को घोषणा कर दी थी और वहां रोहित, पंत, बुमराह के साथ साथ विराट को भी आराम दिया गया था।

इंग्लैंड दौरे पर विराट का फॉर्म काफी निराशाजनक रहा था और माना यही जा रहा था कि वनडे सीरीज खेलकर विराट अपना खोया हुआ फॉर्म वापस हासिल कर सकते हैं। लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले वो चोटिल हो गए। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि विराट कब तक मैदान पर वापसी करते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

विराट के टीम से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन:

close whatsapp