VIDEO: रोहित शर्मा पर सवार हुआ फिटनेस का भूत, जिम में टायर के साथ एक्सरसाइज करते हुए आए नजर
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए दिखेंगे रोहित शर्मा।
अद्यतन - सितम्बर 7, 2024 4:59 अपराह्न
Rohit Sharma Gym Video: वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जिम में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय कप्तान इस वीडियो में रनिंग के साथ-साथ टायरों के साथ एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। ‘हिटमैन’ शर्मा टायरों के साथ जिस तरह से एक्सरसाइज कर रहे हैं, उसे देख कर फैंस काफी हैरान हैं।
आपको बता दें कि, रोहित शर्मा को अक्सर फैंस उनकी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल करते हैं। फैंस उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नजर आते हैं। लेकिन बांग्लादेश सीरीज से पहले मिले समय में रोहित जिम में वक्त बिता रहे हैं और अपनी फिटनेस को काफी सीरियसली ले रहे हैं।
बांग्लादेश सीरीज में इतिहास रच सकते हैं रोहित शर्मा
बात करें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने कुल 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 पारियों में 11.00 की औसत से महज 33 रन निकले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में खबर लिखे जाने तक उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 21 रनों का है। उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ इस बीच 4 चौके और 1 छक्का लगाया है।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अगर रोहित शर्मा दो शतक लगाते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में वो 50 शतक पूरे कर लेंगे, जिसके साथ ही वह देश के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और मौजूदा स्टार विराट कोहली के साथ एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।
आपको बता दें कि, भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड केवल सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के ही नाम दर्ज है। सचिन ने जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाए हैं। वहीं कोहली के बल्ले से 80 शतक निकले हैं। बात करें रोहित शर्मा के बारे में तो उनके नाम फिलहाल 48 शतक दर्ज हैं।
Rohit Sharma Gym Video
Captain Rohit Sharma during gym session.🔥
Boss working hard for upcoming test season @ImRo45 🐐💪🔥 pic.twitter.com/jmnU98YASs
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 7, 2024