भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा कैसे बने हिटमैन

Advertisement

Rohit Sharma celebrates his hundred. (Photo Source: Twitter)

वन-डे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जमाने वाले विश्व के एक मात्र भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है.चारों ओर सिर्फ उनके खेलने और शॉट्स मारने की तकनीक व ताकत दोनों के अंदाज पर चर्चाएँ जोरो शोरो पर है.

Advertisement
Advertisement

ऐसे में जिस तरह सचिन तेंदुलकर को लोग “मास्टर ब्लास्टर” बोलते थे ठीक उसी तरह से रोहित शर्मा का नाम Ro-”HitMan” बोला जाने लगा है. ऐसा इन्हें इसलिए बोला जाता है क्योंकि इनके पास ताकत व कला दोनों तरह से शॉट्स मारने की महारत हासिल है. “हिटमैन” नाम के दिन प्रतिदिन चर्चा में आने के कारण अब रोहित ने अपना नाम ‘हिटमैन’ कैसे पड़ा इसका खुलासा किया है.

रोहित से ‘हिटमैन’ बनने की कहानी

रोहित का यह नाम साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर वनडे के दौरान पड़ा था।जिस मैच में रोहित ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखातें हुए पहला वनडे दोहरा शतक जड़ा था.उस दौरान मैदान के एक क्रू मेंबर को रोहित की लगातार एक के बाद एक शानदार शॉट्स को हिट करता देख “HitMan” की याद आ गयी और उसने उन्हें ‘हिटमैन”’ का दर्जा दे डाला.इस बात को खुद रोहित ने एक न्यूज़ चैनल इंटरव्यू में बताया है.

इसके बाद रोहित ने कहा- “रवि भाई (शास्त्री) ने उस क्रू मेंबर की बात को सुन लिया और कमेन्ट्री के दौरान उन्होंने “हिटमैन”बुलाना शुरू कर दिया जिससे मुझे यह लगता है की ये नाम वही से आया है” तो रोहित से Ro-”HitMan” बनने का श्रेय कही न कही उनकी कमाल की बल्लेबाजी के साथ-साथ उस क्रू मेंबर और रवि शास्त्री को भी जाता है.

रोहित शर्मा ने बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था.उन्होंने इस पारी के दौरान 209 रन बनाये थे। इसके साथ ही रोहित ने यह कारनामा वनडे क्रिकेट में तीन बार किया है.साल 2014 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की सबसे जबरदस्त पारी खेली, तो हाल ही में संपन्न हुई श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे सीरीज में 208 रनों की नाबाद पारी खेल यह विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया है.

इस तरह से रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी जिसमे तकनीक व ताकत का भरपूर समायोजन देखने को मिलता है. उस बल्लेबाजी ने उन्हें एक नया नाम ‘हिटमैन”’ दे डाला.आज भारत के सभी क्रिकेट प्रेमी उन्हें रोहित की बजाए “हिटमैन” कहना ज्यादा पसंद करते हैं.

Advertisement