रोहित शर्मा ने एलियन डांस करते हुए वीडियों को किया ट्विट
अद्यतन - अप्रैल 2, 2018 7:28 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के लिमेटेड ओवर के उप कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने टीम को अपनी कप्तानी में इसी महीने श्रीलंका में खेली गयीं ट्राई सीरीज में विजेता बनाकर टीम को वापस लाये है. इसके बाद अब इस समय रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में एक बार फिर से विजेता बनाने के लिए तैयार है.
लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा ने अपने फैन्स को एक और प्रतिभा से सभी को परिचय करवाया है जो उन्होंने मैदान के अंदर नहीं बल्कि बाहर किया है. रोहित की नयी प्रतिभा का परिचय फैन्स उन्हें ट्विटर वीडियों में देख सकते है जिसमे उन्होंने अपने इस करतब के जरिये सभी को हैरानी में डाल दिया.
एलियन मूव किया रोहित ने
रोहित शर्मा ने जो वीडियों ट्विट किया है उसमे वे एलियन मूव को करते हुए दिखाई दे रहे है इस एलियन मूव में एक एलियन की तरह दिखने वाला कार्टून नाच रहा है और रोहित उसके मूव की नकल उतार रहे है. ये वीडियों उन्होंने एक चेलेंज को देखकर किया है और उन्होंने अपने ट्विट में इस बात को भी लिखा है.
यहाँ पर देखिये रोहित शर्मा का वीडियों डांस
Tried my hand at the #DanceWithAlien challenge #DameTuCoSita on the https://t.co/OoDFtW37JX app! Download the https://t.co/OoDFtW37JX app to try the #DanceWithAlien challenge @musicallyapp pic.twitter.com/fhmwSMHSau
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 31, 2018
7 अप्रैल को खेलना है पहला मैच
इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा जिसके लिए अब दोनों ही टीम अपनी अंतिम तैयारीं कर रही है और रोहित शर्मा जिन्होंने आईपीएल में 10 साल के इतिहास में अभी तक सबसे अधिक खिताब एक कप्तान के रूप में जीते है उनके कंधो पर एक बार फिर से टीम को आईपीएल चैम्पियन बनाने की जिम्मेदारी होगी.
मुंबई इंडियंस के लिए ये अच्छी बात है कि रोहित शर्मा जिनका फॉर्म कुछ ठीक नहीं था उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी ट्राई सीरीज के आखिरी 2 मैच में शानदार बल्लेबाजी करके अपने फॉर्म में वापसी कर ली थी और आईपीएल में एक बार फिर से धूम मचाने के लिए तैयार है.