न हार्दिक न रोहित, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने 23 और 25 साल वाले खिलाड़ी को बताया भारत का फ्यूचर कप्तान

भारत के एक पूर्व सलामी बल्लेबाज ने टीम इंडिया की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

Rohit Sharma and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। वहीं इससे ठीक पहले खेले गए वनडे सीरीज में भारत की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे थे। ऐसा कुछ नजारा फैंस को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से लगातार देखने को मिल रहा है। जब भी टी-20 सीरीज की बात आती है तो टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हैं वहीं वनडे सीरीज में वो जिम्मा रोहित शर्मा को सौंपा जाता है।

Advertisement
Advertisement

सेलेक्टर्स के इस फैसले को देखने के बाद फैंस पिछले कुछ समय से यही अंदाजा लगा रहे हैं कि, शायद आने वाले समय में हमें अलग-अलग फॉर्मेट में भारत के लिए अलग-अलग कप्तान देखने को मिल सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई ने इस पर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। लेकिन उनके फैसले को देख कर सभी इसी तरह का अनुमान लगा रहे हैं। अब इसी मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है।

भारत के फ्यूचर कप्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा ने भारत के फ्यूचर कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत आने वाले समय में टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। जियो सिनेमा के स्पोर्ट्स शो आकाशवाणी पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप तक टीम के कप्तान रहेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि अगर भारतीय कप्तानी के भविष्य की बात करें तो ये शुभमन गिल और ऋषभ पंत होंगे। भविष्य में भारत की कप्तानी के लिए ये मेरे दो उम्मीदवार हैं।

इस बीच आकाश चोपड़ा ने स्प्लिट कैप्टेंसी को लेकर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम अब सभी फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान देखेंगे। मुझे लगता है कि वह वो दिन खत्म हो गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तक रोहित शर्मा टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे।

वह नहीं बदलने वाला है। वह वैसा ही रहेगा। हार्दिक पांड्या टी-20 फॉर्मेट में इस समय कप्तान हैं और मुझे लगता है वह बने रहेंगे और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह टीम के कप्तान होंगे।

Advertisement