लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022: दूसरे संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे रॉस टेलर, मोर्ने मोर्कल और लांस क्लूजनर - क्रिकट्रैकर हिंदी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022: दूसरे संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे रॉस टेलर, मोर्ने मोर्कल और लांस क्लूजनर

वर्ल्ड जायंट्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला संस्करण जीता था।

Ross Taylor. (Photo by Fiona Goodall/Getty Images)
Ross Taylor. (Photo by Fiona Goodall/Getty Images)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन इस साल खेला जाना है। इस साल पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रॉस टेलर, मोर्ने मोर्कल और लांस क्लूजनर भी इस लीग के दूसरे संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे। कीवी दिग्गज रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में बेहतरीन पारियां खेली हैं।

उनके नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। टेलर ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भी इस टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित हैं। इससे पहले तमाम बेहतरीन क्रिकेटरों ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने की हामी भरी है। इस लिस्ट में ब्रेट ली, वीरेंद्र सहवाग, जैक कैलिस, डेल स्टेन, शेन वॉटसन, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन, सहित तमाम बेहतरीन खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए दिखेंगे।

बता दें, इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में इंडिया महाराजा, एशिया लॉयंस और वर्ल्ड जायंट्स को एक दूसरे से भिड़ते हुए देखा गया था। पहले सीजन की बड़ी सफलता के बाद इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने वाला है। तमाम फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, पहले ये टूर्नामेंट ओमान में खेला जाना था लेकिन अब भारत में खेला जाएगा।

हम सभी खिलाड़ियों का LLC परिवार में स्वागत करते हैं: रमन रहेजा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के सीईओ और सह संस्थापक रमन रहेजा ने कहा कि यह टूर्नामेंट कुल 4 शहरों में खेला जाएगा जिसकी लिस्ट जल्द ही सबके सामने रखी जाएगी। इसी के साथ उन्होंने इन तीनों खिलाड़ियों का LLC परिवार में स्वागत किया है।

My Khel के मुताबिक LLC के सीईओ और सह संस्थापक रमन रहेजा ने कहा कि, ‘यह टूर्नामेंट चार शहरों में खेला जाएगा और हम जल्द ही उन शहरों का नाम आप सबके सामने रखेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि सभी प्रशंसक हमारा साथ देंगे और इस टूर्नामेंट का लुफ्त उठाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘जैसे-जैसे टूर्नामेंट पास आ रहा है वैसे-वैसे खिलाड़ियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। तमाम प्रशंसक और क्रिकेटर इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दुनियाभर से तमाम लोग और प्रशंसक हम लोगों से इस लीग से जुड़े काफी सवाल भी पूछ रहे हैं।

close whatsapp