रॉस टेलर का हैरान करने वाला खुलासा कहा- हो चुका हूं नस्लभेद का शिकार

जब मैं खराब खेलता तो उसको दिमाग फट गया, बुद्धु क्रिकेट जैसे शब्दों से किया गया- रॉस टेलर

Advertisement

Ross Taylor. (Photo by Fiona Goodall/Getty Images)

न्यूजीलैंड के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स हाल के दिनों में काफी विवाद में रहे हैं। हाल ही में पूर्व कीवी क्रिकेटर रॉस टेलर ने अपने खेल के दिनों में कुछ खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के लोगों के बारे में उनके साथ नस्लवादी होने का आरोप लगाया। अपनी नई आत्मकथा रॉस टेलर ब्लैक एंड व्हाइट में, टेलर ने उल्लेख किया कि कैसे टीम में उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया जाता था।

Advertisement
Advertisement

टेलर, जिनके पास अपनी मां की ओर से सामोन विरासत है, उन्होंने खुलासा किया कि भले ही उनको लेकर टिप्पणियां जानबूझकर नहीं की जाती थी लेकिन उन्होंने काफी उन्हें परेशान किया। उन्होंने न्यूजीलैंड में क्रिकेट को एक ‘श्वेत खेल’ बताया और कहा कि उन्हें अक्सर सभी गोरे खिलाड़ियों के बीच नीचा दिखाया जाता था।

टीम के खिलाड़ी रोस टेलर के साथ करते थे गलत व्यवहार

न्यूजीलैंड हेराल्ड में उनकी एक किताब के अंश का जिक्र किया गया है। उसमें बताया गया कि, कई बार ऐसा होता है कि मेरे खराब शॉट को लेकर बहुत गंदे शब्द इस्तेमाल किए जाते थे जबकि उसी तरह के शॉट को लेकर बाकी बल्लेबाजों के लिए कुछ और शब्द इस्तेमाल होते हैं। जब मैं खराब खेलता तो उसको दिमाग फट गया, बुद्धु क्रिकेट जैसे शब्दों से किया गया।

टेलर ने ड्रेसिंग रूम में नस्लवादी मजाक के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि जब कोई गोरे व्यक्ति मजाक बनाते हैं तो वे इसके महत्व को नहीं समझते हैं और अक्सर इसे ठीक मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ड्रेसिंग रूम में भी उन्हें कोई समझाने की कोशिश नहीं करता था।

टेलर ने अपनी किताब में लिखा कि, “कई मायनों में, ड्रेसिंग-रूम का मजाक काफी कुछ कह जाता है। टीम का एक साथी मुझसे कहता था, “रॉस, तुम आधे अच्छे आदमी हो, लेकिन कौन सा आधा अच्छा है? ये बात आप नहीं जान सकते। अन्य खिलाड़ियों को भी अपनी जातीयता पर आधारित टिप्पणियों के साथ आना पड़ा।”

Advertisement