IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन और रिलीज - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन और रिलीज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 में चौथे स्थान पर फिनिश किया था।

Royal Challengers Bangalore (Image Credit- Twitter)
Royal Challengers Bangalore (Image Credit- Twitter)

आईपीएल इतिहास की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2023 की तैयारी करते हुए अपनी टीम में काफी बड़े बदलाव किए हैं। शायद इस फेर बदल से आरसीबी इस बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो सके।

गौरतलब है कि 15 नवंबर तक सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी को रिलीज रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को देनी थी। और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आरसीबी ने अपने टीम से कुछ बड़े नामों को रिटेन किया है तो वहीं कुछ बड़े नामों को रिलीज भी किया है।

आरसीबी ने किया काफी फेरबदल

बता दें कि आरसीबी ने पिछली बार खिलाड़ियों को रिटेन करने में 55.45 करोड रुपए खर्चे थे, जिसमें से 3 खिलाड़ियों के कीमत 33 करोड़ थी इनमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज शामिल थे। पिछले सीजन में आरसीबी को आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ से हारकर बाहर होना पड़ा था। और अंक तालिका में टीम ने चौथे स्थान पर फिनिश किया था।

वहीं इस बार रिटेन किए हुए सबसे बड़े नाम में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस शामिल है। इसके अलावा अन्य बड़े खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और दिनेश कार्तिक शामिल है। वहीं टीम से रिलीज किए गए बड़े खिलाड़ियों में जेसन बेहनड्रॉफ और शेफरन रदरफोर्ड शामिल है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल और आकाशदीप

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी:

जेसन बेहनड्रॉफ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेफरन रदरफोर्ड

रिमेनिंग पर्स: 8.75 करोड़

close whatsapp