WPL 2023: सोफी डिवाइन की विस्फोटक पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को दी करारी मात

महिला प्रीमियर लीग 2023 में खेले गए बेहतरीन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Advertisement

Sophie Devine (Pic Source-Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2023 में खेले गए बेहतरीन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सोफी डिवाइन ने 99 रन की अविश्वसनीय मैच जिताऊ पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

मैच की बात की जाए तो गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। लौरा वोल्वार्ड्ट ने 42 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। एस मेघना ने 32 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन का योगदान दिया जबकि एश गार्डनर ने 26 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली।

RCB की ओर से श्रेयांका पाटिल ने 2 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा सोफी डिवाइन और प्रीति बोस ने एक-एक विकेट हासिल किया।

सोफी डिवाइन में खेली अविश्वसनीय मैच जिताऊ पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत काफी अच्छी हुई। स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने पहली गेंद से ही कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की। कप्तानी स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए जबकि सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 99 रन की विस्फोटक पारी खेली। वो मात्र 1 रन से अपने शतक से चूक गई।

एलिस पेरी ने 12 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 19* रन बनाए जबकि हीथर नाईट ने 15 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22* रन की पारी खेली। बता दें, यह RCB की लगातार दूसरी जीत है। गुजरात जायंट्स की ओर से किम गार्थ ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट चटकाए जबकि स्नेह राणा ने 3.3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। गुजरात जायंट्स को अब अपना अगला मुकाबला यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी है।

 

Advertisement