WPL 2025: मिनी ऑक्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हुई और मजबूत, यहां देखें पूरा स्क्वॉड - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2025: मिनी ऑक्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हुई और मजबूत, यहां देखें पूरा स्क्वॉड

महिला प्रीमियर लीग 2025 में भी इन खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

RCB Women Team (Photo Source: X/Twitter)
RCB Women Team (Photo Source: X/Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकार पहली बार खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान आरसीबी के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

बता दें कि, WPL 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2024 सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की और विरोधी टीम के खिलाफ घातक प्रदर्शन किया। स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने पहली बार खिताब जीता।

अब 2025 सीजन में भी आरसीबी को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। आज महिला प्रीमियर लीग 2025 के मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पांच टीमों ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। आरसीबी ने भी कई धाकड़ खिलाड़ियों पर बोली लगाई और उन्हें खरीदा।

इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्रेमा रावत को 1.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा उन्होंने जोशीता वीजे को 10 लाख में खरीदा, जबकि राघवी बिष्ट और जाग्रवी पवार को भी टीम ने 10 लाख रुपए में अपने स्क्वॉड में शामिल किया। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में दमदार रहा है। अब WPL 2025 में इन खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

आगामी सीजन में RCB की कप्तानी स्मृति मंधाना को करते हुए देखा जाएगा। टीम में स्मृति मंधाना के अलावा एलिसा पेरी, रिचा घोष सोफ़ी डिवाइन जैसी धाकड़ खिलाड़ी भी मौजूद हैं।

यह है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए पूरा स्क्वॉड:

स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिस्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, दानी व्याट, प्रेमा रावत (1.2 करोड़ रुपये), वीजे जोशिथा (10 लाख रुपये), राघवी बिष्ट (10 लाख रुपये), जागरवी पवार (10 लाख रुपये)।

Player  Role Price 
स्मृति मंधाना बल्लेबाज 3.40 करोड़
ऋचा घोष बल्लेबाज 1.90 करोड़
एलिसे पेरी ऑलराउंडर 1.70 करोड़
रेणुका सिंह गेंदबाज 1.50 करोड़
प्रेमा रावत ऑलराउंडर 1.2 करोड़
एकता बिस्ट गेंदबाज 60 लाख
सोफी डिवाइन ऑलराउंडर 50 लाख
जॉर्जिया वेयरहम ऑलराउंडर 40 लाख
कनिका आहूजा ऑलराउंडर 35 लाख
सोफी मोलिनेक्स ऑलराउंडर 30 लाख
सब्बीनेनी मेघना बल्लेबाज 30 लाख
केट क्रॉस गेंदबाज 30 लाख
दानी व्याट बल्लेबाज 30 लाख
आशा शोभना गेंदबाज 10 लाख
श्रेयंका पाटिल ऑलराउंडर 10 लाख

 

जागरवी पवार बल्लेबाज 10 लाख

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?