आईपीएल 2022 में पहले मैच से पहले राजस्थान के हेड कोच कुमार संगकारा ने किया शेन वॉर्न को याद, वीडियो हुआ वायरल

शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से 4 मार्च को थाईलैंड के एक विला में निधन हो गया था।

Advertisement

Kumar Sangakkara. (Photo Source: Rajasthan Royals)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज शेन वार्न का 52 साल की उम्र में एक संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने के कारण 4 मार्च को निधन हो गया। वह थाईलैंड में अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए, जहां वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे थे। हाल ही में, उनकी पहली आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स दिवंगत क्रिकेटर को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए सामने आई है।

Advertisement
Advertisement

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले वॉर्न को याद किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रॉयल्स के हेड कोच और निदेशक कुमार संगकारा खिलाड़ियों एवं सपोर्ट स्टाफ को संबोधित कर रहे हैं।

शेन वॉर्न को याद करते हुए संगकारा खिलाड़ियों के सामने हुए इमोशनल

राजस्थान रॉयल्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में संगकारा ने कहा कि, “हर किसी की वॉर्नी के साथ अलग-अलग बातचीत होती थी। मैं उन्हें बहुत लंबे समय से जानता हूं। वह आप में से हर किसी की तरह अद्भुत थे। आज हमारे पास सात खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहला गेम खेल रहे हैं। हमारे पास कई और खिलाड़ी हैं जो नए हैं। हमारे पास कई और खिलाड़ी हैं जो नए हैं। इसलिए जब आप आज इस कैप को लेकर पहनते हैं, तो आप न केवल यादों को जी रहे हैं और सम्मान दिखा रहे। बल्कि वार्नी और रॉयल्स का भी सम्मान कर रहे हैं।”

संगकारा ने आगे कहा कि, “प्रामाणिक होने से मत डरें। स्किल के मामले में नहीं, बल्कि ये कि आप इस फ्रेंचाइजी के साथ हैं। वे सभी खिलाड़ी जो आज खेल रहे हैं और जो रॉयल्स के लिए नए हैं अपनी कैप उठाएं. जब आप इसे पहनते हैं तो इसे गर्व के साथ वार्नी के लिए एवं फ्रेंचाइजी के लिए पहनें। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आप खुद के लिए इसे पहने।”

यहां देखिए वो वीडियो

आपको बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स ने अबतक सिर्फ एक बार आईपीएल का खिताब जीता है। साल 2008 में शेन वॉर्न ही इस टीम के कप्तान थे, जब फ्रेंचाइजी ने यह ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। ]

Advertisement