राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ पर अपना स्टैंड किया साफ़
अद्यतन - मार्च 25, 2018 8:07 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ जो पिछले 24 घंटे से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए है क्योंकि उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कैमरून बेनक्रॉफ्ट का बॉल टेम्परिंग करने कि घटना को स्वीकार करते हुए खुद को इस मामले में दोषी बताया.
कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने इस टेस्ट मैच में अफ्रीका टीम कि दूसरी पारी के दौरान किसी पीले रंग के टेप से गेंद को रगड़ने का काम किया और उनकी इस घटना को कैमरे ने पकड़ लिया जिसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को हर कोई आलोचना करने लगा और इसके बाद जब स्मिथ ने इस मामले में खुद कि गलती को स्वीकार कर लिया उसके बाद से उन्हें और भी आलोचना का शिकार बनना पड़ रहा है.
राजस्थान रॉयल्स ने बताया अपना स्टैंड
अगले महीने से शुरू होने जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन जिसमे स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स टीम कि कप्तानी कर रहे है और जब ये घटना सभी के सामने आयीं उसके बाद से राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट से इस मामले में स्टैंड साफ़ करने के लिए पूछा गया था क्योंकि वह इस घटना के बाद भी क्या सनित को कप्तान बने रहने देना चाहते है या उसकी जगह पर किसी और के साथ इस आईपीएल सीजन में कप्तानी करने के लिए उतरेंगे.
बीसीसीआई के निर्णय का ऐलान
राजस्थान रॉयल्स ने मीडिया को अपना बयान जारी करते हुए इस मामले में कहा कि “हम किसी भी ऐसे खिलाड़ी को बर्दाश्त नहीं करेंगे अपनी टीम में जो खेल कि गरिमा को चोट पहुँचाने का काम करे और हम इस मामले में बीसीसीआई के निर्णय का इंतज़ार कर रहे है, उसी के बाद हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.”
हमें मामले की पूरी जानकारी
रंजीत भर्थाकुर जो राजस्थान रॉयल्स टीम के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन है उन्होंने मीडिया रिलीज़ जारी करते हुए कहा कि “हम इस मामले को जानते है हम इस मामले में बीसीसीआई के निर्णय का इंतजार कर रहे है हमारी टीम से जो भी खिलाड़ी खेल रहे है हम उनसे इस तरह कि घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.”