राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ पर अपना स्टैंड किया साफ़

Advertisement

Steve Smith of Rajasthan Royals. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ जो पिछले 24 घंटे से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए है क्योंकि उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कैमरून बेनक्रॉफ्ट का बॉल टेम्परिंग करने कि घटना को स्वीकार करते हुए खुद को इस मामले में दोषी बताया.

Advertisement
Advertisement

कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने इस टेस्ट मैच में अफ्रीका टीम कि दूसरी पारी के दौरान किसी पीले रंग के टेप से गेंद को रगड़ने का काम किया और उनकी इस घटना को कैमरे ने पकड़ लिया जिसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को हर कोई आलोचना करने लगा और इसके बाद जब स्मिथ ने इस मामले में खुद कि गलती को स्वीकार कर लिया उसके बाद से उन्हें और भी आलोचना का शिकार बनना पड़ रहा है.

राजस्थान रॉयल्स ने बताया अपना स्टैंड

अगले महीने से शुरू होने जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन जिसमे स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स टीम कि कप्तानी कर रहे है और जब ये घटना सभी के सामने आयीं उसके बाद से राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट से इस मामले में स्टैंड साफ़ करने के लिए पूछा गया था क्योंकि वह इस घटना के बाद भी क्या सनित को कप्तान बने रहने देना चाहते है या उसकी जगह पर किसी और के साथ इस आईपीएल सीजन में कप्तानी करने के लिए उतरेंगे.

बीसीसीआई के निर्णय का ऐलान

राजस्थान रॉयल्स ने मीडिया को अपना बयान जारी करते हुए इस मामले में कहा कि “हम किसी भी ऐसे खिलाड़ी को बर्दाश्त नहीं करेंगे अपनी टीम में जो खेल कि गरिमा को चोट पहुँचाने का काम करे और हम इस मामले में बीसीसीआई के निर्णय का इंतज़ार कर रहे है, उसी के बाद हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.”

हमें मामले की पूरी जानकारी

रंजीत भर्थाकुर जो राजस्थान रॉयल्स टीम के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन है उन्होंने मीडिया रिलीज़ जारी करते हुए कहा कि “हम इस मामले को जानते है हम इस मामले में बीसीसीआई के निर्णय का इंतजार कर रहे है हमारी टीम से जो भी खिलाड़ी खेल रहे है हम उनसे इस तरह कि घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

Advertisement