राईट टू मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स में बने रह सकते है स्टिव स्मिथ और अजिंक्य
अद्यतन - दिसम्बर 30, 2017 11:37 अपराह्न
आईपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी अगले साल 27 और 28 जनवरी को बैंगलुरु में होगी. पहले भी बैंगलुरू में आईपीएल के सभी सीजन की नीलामी हुई थी. और पहले नीलामी का बजट 66 करोड़ रुपए था. जबकि 2018 मे होने वाले आईपीएल का बजट 80 करोड़ रुपए रखा गया है. इस आईपीएल सीजन में फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. जिसमे 2 राइट टू मैच कार्ड भी शामिल है.
वही 2 साल के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है राजस्थान रॉयल्स. लेकिन राजस्थान रॉयल्स किसी भी खिलाड़ी को रिटर्न करने का मन नहीं बना रही है. साथ ही सभी फ्रेंचाईजी खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अपने अपने स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट भी जल्द जारी कर देना है. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करने वाली है. राजस्थान रॉयल्स राइट टू मैच के तहत दो खिलाड़ियों को रिटेन करेगी जिससे नीलामी में मोटी रकम देने से बच सकें.
आईपीएल मैच में राइट टू मैच और रिटेन करने की नीतियों को खत्म करने की मांग राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने ही की थी. तो वही किंग्स इलेवन पंजाब ने दो ही खिलाड़ियों के रिटेन करने की मांग की थी. जबकि ज्यादातर फ्रेंचाईजी तीन से पांच खिलाड़ियों रिटेन करने की नीति और राइट टू मैच की नीति को चाहते हैं. ताकि मैच मैं कोई परेशानी नहीं हो.
साल 2018 के अप्रैल महीने में होने वाले आईपीएल मैच के लिए सभी फ्रेंचाइजी 4 जनवरी तक अपने अपने खिलाड़ियों के रिटेन की लिस्ट सौंप देगी राजस्थान रॉयल्स के अलावा बाकी टीम भी अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. वही अगले साल होने आईपीएल का प्रसारण सोनी मैक्स चैनल पर ना होकर Star Sports चैनल पर होगा और खबर ये भी है की प्रसारण के समय में 1 घंटे का बदलाव भी होगा.