फैन्स ने संजू सैमसन को बोली टीम इंडिया में मौका ना मिलने की बात, तो ये खिलाड़ी हो गया इमोशनल!
संजू सैमसन को टीम इंडिया से मिलते हैं काफी कम मौके।
अद्यतन - Apr 13, 2023 6:03 pm

इस समय IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद शानदार चल रहा है, साथ ही इस बीच संजू सैमसन की कप्तानी की भी हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ फैन्स ने संजू को टीम इंडिया से जुड़ी बात बोल दी है।
राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर एक नजर
IPL 2023 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है, जहां टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं और इसमें से राजस्थान टीम को 3 में जीत मिली है और 1 में पंजाब के खिलाफ हार सामना करना पड़ा था।
फैन्स ने संजू सैमसन को टीम इंडिया के नाम पर उदास कर दिया!
*संजू सैमसन को टीम इंडिया से मिलते हैं काफी कम मौके।
*इस बीच IPL से एक वीडियो हुआ संजू का काफी वायरल।
*फैन्स ने संजू को बोला- हम चाहते हैं आप टीम इंडिया में खेलो।
*साथ ही फैन्स ने ये भी कहा की आपके लिए Twitter हिला देते हैं हम।
संजू सैमसन का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल
राजस्थान टीम को मिली CSK के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत
दूसरी ओर राजस्थान टीम का लीग में शानदार प्रदर्शन जारी है, जहां कल टीम ने चेपॉक में होम टीम यानी की चेन्नई को मैच की आखिरी गेंद पर मात देकर लीग की तीसरी जीत अपने नाम की। वहीं इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज संदीप शर्मा रहे, जिन्होंने धोनी के सामने शानदार गेंदबाजी की।