रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022: दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने न्यूजीलैंड लीजेंड्स पर दर्ज की विशाल जीत; जानिए मैच का हाल

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के जोहान बोथा को बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

South Africa Legends (Image Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, उन्हें अपने पहले ग्रुप मैच में इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने 12 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाफ शानदार वापसी की।

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने न्यूजीलैंड लीजेंड्स को नौ विकेट से मात देकर जारी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में बेहतरीन वापसी की और इस इस विशाल जीत के साथ वे इस समय अंक तालिका में दो अंको के साथ इंडिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बाद चौथे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के आगे हुए ढेर

चलिए मैच की बात करते हैं, तो न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज आरोन रेडमंड और एंटन डेवसिचो क्रमशः 3 और 0 पर आउट हुए। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को जोहान बोथा ने पवेलिएन का रास्ता दिखाया।

जिसके बाद केवल डीन ब्राउनली (48) और गैरेथ हॉपकिंस (18) न्यूजीलैंड लीजेंड्स के लिए रन बना पाए, बाकी अन्य बल्लेबाजों से दस-दस रनों का भी योगदान नहीं मिला पाया, नतीजन वे 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रनों का बेहद मामूली स्कोर पोस्ट कर पाए। जोहान बोथा ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के लिए सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि हेनरी डेविड्स ने तीन विकेट चटकाएं।

जीत के लिए 100 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को पहला और आखिरी झटका मोर्ने वैन वीक (14) के रूप में ब्रूस मार्टिन ने सातवें ओवर में दिया, जिसके बाद एंड्रयू पुटिक और अल्विरो पीटरसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 14वें ओवर में 100 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। एक तरफ जहां एंड्रयू पुटिक ने 36 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली, वहीं अल्विरो पीटरसन एक चौके और एक छक्के की मदद दे 23 गेंदों में नाबाद 29 रनों की पारी खेली, और अपनी टीम को विशाल जीत दिलाने में मदद की।

Advertisement