‘रन कहां बनाता अपने घर पर?’- लाइव शो में शाहिद अफरीदी से भिड़े अहमद शहजाद

2019 के बाद से अहमद शहजाद को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।

Advertisement

Ahmed Shehzad of Pakistan. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और अनुभवी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद हाल ही में एक लाइव इंटरव्यू के दौरान आपस में भिड़ पड़े। उस इंटरव्यू के दौरान, शाहिद ने कहा कि उन्होंने शहजाद का तहे दिल से समर्थन किया था जब उन्होंने पाकिस्तान की कप्तानी की थी क्योंकि पाकिस्तान के पास उनके जैसा एक भी सलामी बल्लेबाज नहीं था।

Advertisement
Advertisement

साथ ही, अफरीदी ने यह भी आरोप लगाया कि बल्लेबाज का समर्थन करने के कारण अहमद को लगातार निशाना बनाया गया। सभी को लगा कि ये पक्षपात का मामला है, जो पूरी तरह से गलत था। शहजाद 2019 से पाकिस्तानी चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की योजना में नहीं हैं और पिछले कुछ सालों में कुछ अच्छे बल्लेबाजों के सामने आने से उनके लिए टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया है।

लाइव इंटरव्यू के दौरान शाहिद अफरीदी पर भड़के अहमद शहजाद

समा टीवी से बात करते हुए, अफरीदी ने शहजाद से आग्रह किया कि वो अपना ध्यान न भटकाएं और विवादों में न फंसें और इसके बजाय लगातार रन बनाएं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। मैं चाहता हूं कि आप रन बनाएं, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने जीवन का आनंद लें। अफरीदी ने आगे कहा, अल्लाह ने आपके लिए जिंदगी को खूबसूरत बनाया है।

हालांकि, शहजाद को पूर्व कप्तान का ये बयान अच्छा नहीं लगा और अनुभवी ऑलराउंडर पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या जब उन्हें मौके नहीं मिल रहे थे तब वो अपने घर पर ही रन बनाते थे क्या?

शहजाद ने अफरीदी के बयान पर अपना जवाब देते हुए कहा कि, ‘मैं रन बनाना चाहता था, आप अपनी जिंदगी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एन्जॉय करिए, अल्लाह ने आपको अच्छी जिंदगी दी है। लेकिन इस बात से इनकार मत कीजिए कि मुझे रन बनाने के लिए प्लैटफॉर्म नहीं मिला। मैं आपसे पूछता हूं कि जब मुझे पीएसएल की कोई टीम चुनना चाहती थी तो कौन उन्हें रोकता था। आप बताइये मैं कहां रन बनाता अपने घर में?’

Advertisement