IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस चुने गए RCB के कप्तान तो इस खिलाड़ी ने दी ट्वीटर पर पर दी खास अंदाज में बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस चुने गए RCB के कप्तान तो इस खिलाड़ी ने दी ट्वीटर पर पर दी खास अंदाज में बधाई

फाफ डु प्लेसिस को RCB ने फरवरी 2022 के मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था।

Faf du Plessis and Ruturaj Gaikwad
Faf du Plessis and Ruturaj Gaikwad. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपना नया कप्तान चुन लिया है। पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले डु प्लेसिस को RCB ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। फरवरी 2022 में आयोजित नीलामी से पहले CSK ने इस शानदार खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया था।

हालांकि मेगा ऑक्शन में RCB ने दांए हाथ के बल्लेबाज को 7 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। एबी डी विलियर्स के संन्यास के साथ ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। फ्रेंचाइजी ने लम्बे समय के बाद IPL 2022 के लिए अपनी टीम के लिए नए कप्तान की घोषणा की।

डु प्लेसिस ने टीम प्रबंधन को दिया धन्यवाद

साउथ अफ्रीका के इस शानदार खिलाड़ी ने ट्वीटर पर टीम प्रबंधन को धन्यवाद दिया। डु प्लेसिस फ्रेंचाईजी द्वारा उन पर भरोसा जताए जाने और IPL के 15वें सीजन में RCB का नेतृत्व करने के लिए खुश नजर आये। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन में CSK के लिए शानदार पारियां खेली हालांकि वह ऑरेंज कैप जीतने से दो रन से चूक गए थे।

इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने भी डु प्लेसिस को RCB का कप्तान चुने जाने पर ट्वीटर पर ‘गुड लक’ लिखा, उसके बाद डु प्लेसिस ने उनको धन्यवाद भी दिया। IPL 2021 में दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने CSK के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गायकवाड़ पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में CSK के लिए गायकवाड़ के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में कौन नजर आता है।

डु प्लेसिस ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2012 में की थी और अभी तक वह 100 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 34.9 के औसत से 2935 रन बनाये हैं। वही दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 2020 में IPL में अपना पदार्पण किया था और अभी तक 22 मैचों में कुल 839 रन बना चुके हैं।

close whatsapp