पूरी तरह से MS Dhoni की जगह लेने के फिराक में है ऋतुराज गायकवाड़, MPL में दिखा रहे शानदार विकेटकीपिंग स्किल्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूरी तरह से MS Dhoni की जगह लेने के फिराक में है ऋतुराज गायकवाड़, MPL में दिखा रहे शानदार विकेटकीपिंग स्किल्स

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में ऋतुराज गायकवाड़ पुनेरी बप्पा के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए।

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: X/Twitter)
Ruturaj Gaikwad (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में भारतीय युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। कप्तान के रूप में उनका पहला सीजन अच्छा ही रहा, हालांकि टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। लेकिन ऋतुराज ने अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है।

ऋतुराज गायकवाड़ इस वक्त महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 में पुनेरी बप्पा की कप्तानी कर रहे हैं। इस लीग में युवा खिलाड़ी ने अपने शानदार विकेटकीपिंग स्किल्स से सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। फैंस का कहना है कि अब तो ऋतुराज अगले आईपीएल में धोनी को विकेट के पीछे भी रिप्लेस करने वाले हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने विकेट के पीछे दिखाया कमाल

पुनेरी बप्पा के लिए विकेट के पीछे से भी ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार डेब्यू किया है। इनिंग की पहली ही गेंद पर उन्होंने डाइव लगाते हुए वाइड गेंद को बाउंड्री के लिए जाने से रोका। ऋतुराज का यह वीडियो इंटरनेट पर आते ही काफी धूम मचा रहा है। हालांकि आईपीएल 2025 में धोनी की जगह ऋतुराज सीएसके के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे, यह कहना जल्दबाजी है। लेकिन अगर ऋतुराज इसमें भी अपना जौहर दिखाते हैं, तो वह पूरी तरह से धोनी की जगह ले सकते हैं।

यहां देखें ऋतुराज गायकवाड़ के विकेटकीपिंग करने का वो वीडियो-

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 में पुनेरी बप्पा के लिए खेलते हुए ऋतुराज ने अब तक 8 मैचों की 7 पारियों में 168.60 के स्ट्राइक रेट, और 48.33 के औसत से 290 रन बनाए है। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन काफी खराब है।

पुनेरी बप्पा को अब तक 8 में से केवल दो में जीत मिली है, और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले स्थान पर है। वहीं रत्नागिरी जेट्स 9 में से 5 मैच जीतकर पहले स्थान और कोल्हापुर टस्कर्स 9 में से 5 मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है।

close whatsapp