ऋतुराज की कप्तानी से काफी ज्यादा इम्प्रेस हुए सुनील गावस्कर, बताई उनकी 3 सबसे बड़ी खासियत

RCB को हराकर CSK ने दर्ज की ऋतुराज की कप्तानी में पहली जीत।

Advertisement

Ruturaj Gaikwad & Sunil Gavaskar (Photo Source: X/Twitter)

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कप्तान के रूप में उनकी खासियत को लेकर बात की। एमएस धोनी से कप्तानी मिलने के बाद, गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 2024 के अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। उन्होंने 22 मार्च को चेपॉक में IPL के पहले मैच RCB को छह विकेट से हराया था।

Advertisement
Advertisement

गायकवाड़ ने गेंदबाजी में जो बदलाव किए और जिस तरह से उन्होंने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया, वह बतौर कप्तान काफी प्रभावशाली दिखे। उन्होंने डेथ ओवरों में तुषार देशपांडे को सपोर्ट किया, बावजूद इसके कि गेंदबाज अपने पहले स्पेल में काफी महंगे साबित हुआ था। गावस्कर ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी की तीन खासियत गिनवाई है।

सुनील गावस्कर ने बताई ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी की खासियत

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, “बिल्कुल! एक कप्तान के तौर पर आपका डेब्यू काफी अहम हो जाता है। आप जीत के साथ अपने कप्तानी करियर की अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और वैसा ही हुआ। जो बात प्रभावशाली थी वह थी उनकी गेंदबाजी में बदलाव। देखो उन्होंने मुस्तफिजुर का इस्तेमाल कैसे किया। जिस तरह से उन्होंने मुस्तफिजुर का इस्तेमाल किया वह बिल्कुल अद्भुत था।

वह दीपक चाहर को रोटेट करते रहे और अंतिम ओवर के लिए तुषार देशपांडे पर भरोसा बनाए रखा। मुझे लगता है कि यह देखते हुए कि तुषार देशपांडे ने एक ओवर में 25 रन खाए थे, उनके पास किसी अन्य गेंदबाज का उपयोग करने का अवसर था, लेकिन वह फिर भी तुषार देशपांडे पर भरोसा दिखाते रहे, और देशपांडे ने शानदार अंतिम ओवर के साथ जवाब दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “तो, हां, मुझे लगता है कि कप्तानी सबसे प्रभावशाली थी। और हम यहां देखते हैं, निश्चित रूप से, उनके आसपास एमएस धोनी हैं, जो उनको गाइड करते हैं, उन्हें बताते हैं और उन्हें प्रोत्साहन देते हैं। कभी-कभी, MSD जैसे अनुभवी और निपुण व्यक्ति का छोटा सा इशारा भी बड़ा अंतर पैदा कर देता है।”

Advertisement