वीडियो: रयान बर्ल ने ऋषभ पंत का पकड़ा असंभव सा दिखने वाला कैच

ऋषभ पंत नहीं कर पाए इस मैच में कुछ खास कमाल।

Advertisement

Ryan Burl (Image Credit- Twitter)

जिम्बाब्वे के रयान बर्ल ने टी-20 विश्व कप 2022 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसकी वजह से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (3 रन) को डगआउट का रुख करना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 विश्व कप ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक परिवर्तन करते हुए अनुभवी दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया। लेकिन रयान बर्ल के इस शानदार कैच के बाद वह टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

रियान बर्ल ने पकड़ी ऐसा कैच कि फैंस हो गए हैरान

सीन विलियम्स जो जिम्बाब्वे की तरफ से भारतीय पारी का 14वां ओवर करने आए, उन्होंने पंत को एक गेंद ऑफ साइड की तरफ डाली, पंत ने इस गेंद को लेग साइड पर तेजी से हिट किया, जो ऋषभ का स्कोर करने का फेवरेट एरिया है। लेकिन रयान बर्ल जो लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने तेजी से मैदान पर भागते हुए, हवा में डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा ।

बर्ल ने इस कैच को पकड़ते हुए गेंद से नजर एक बार को भी नहीं हटने दी और इस शानदार कैच को अंजाम दिया। बता दें कि आमतौर पर इस प्रकार के कैच में फील्डर अपना संतुलन खो देते हैं। लेकिन बर्ल ने ऐसी कोई भी गलती नहीं की और गेंद को मैदान पर गिरने से पहले ही एक परफेक्ट डाइव लगा, कैच को पकड़ लिया। बर्ल द्वारा यह कैच पकड़ने पर गेंदबाज, फैंस और कमेंटेटर हक्के-बक्के रह गए।

देखें वीडियो

https://twitter.com/cricmohit01/status/1589242864571412482?s=20&t=xMg4vQgNb5qfwWuDQj_NxQ

खैर मैच में टीम इंडिया ने केएल राहुल के 51 और सूर्यकुमार यादव के 25 गेंदो में तूफानी 61 रनों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जबाव में लक्ष्य के पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे 17.2 ओवर में 115 रनों पर ऑल आउट हो गई। और टीम इंडिया ने इस मैच को 71 रनों से जीत लिया।

मैच में आर आश्विन ने 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को 2-2 विकेट मिले। साथ ही अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिला। अब टीम इंडिया का टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से सामना होगा।

Advertisement