विराट कोहली के साथ खेलने वाला ये भारतीय खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा है

Advertisement

Advertisement
Advertisement

क्रिकेट के खेल में कुछ खिलाड़ियों को फेमस होने का मौका मिल पाता है जिसमे विराट कोहली जैसे नाम शामिल है जबकि कुछ ऐसे ही परछाई की तरह चले जाते है जिन्हें कोई भी पहचान नहीं पाता है पर वे अपनी पहचान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते है जब तक हार नहीं मान लेते. कुछ खिलाड़ी अपनी शुरूआती दौर पर सभी की नजरों में आ जाते है लेकिन यदि वे कोई ब्रेक लेते है तो उन्हें एक बार फिर से सब कुछ शुरू करना पड़ता है.

रायन नीनान एक ऐसा खिलाड़ी

रायन एक ऐसे खिलाड़ी का नाम है जिसने भारत के रणजी में भी खेला था और उसके बाद वो इस समय ऑस्ट्रेलिया में भी घरेलू क्रिकेट में भी जलवा बिखेर रहा है. 10 साल पहले एक युवा स्पिनर जो सिर्फ 17 साल का था नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करते थे और जिस तरह की इस खिलाड़ी में प्रतिभा थी उन्हें रणजी में अच्छे प्रदर्शन की आस थी लेकिन नियान को वैसे कुछ भी हासिल नहीं हुआ जो उन्होंने सोचा था.

आईपीएल में भी खेले है रियान

रायन ने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की टीम से खेलना शुरू किया जिसके बाद उन्होंने गोवा की टीम से चार मैच खेले. इस खिलाड़ी को 3 साल में सिर्फ 6 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मौका मिला जिसमे रायन ने 13 विकेट हासिल करने के साथ 220 रन भी बनाएं. आपको ये बात सुनकर हैरानी होगी कि रियान ने आईपीएल टीम आरसीबी के लिए 2011 के सीजन में 2 मैच खेलने का अवसर मिला था लेकिन उनके जीवन में बदलाव उस समय आया जब वे ऑस्ट्रेलिया चले गयें और उन्होंने वहां पर फर्स्ट डिविजन क्रिकेट खेलना शुरू किया. रियान ने मेलबर्न की डाकिन यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट से कोर्स किया और खुद को किंग्स्टन होथ्रोन क्रिकेट क्लब से खुद को जोड़ लिया.

इसके बाद 2014- 15 के सीजन में रियान ने यहाँ से खेलते हुए 524 रन 65.50 के औसत से बनायें साथ ही 25 विकेट भी सिर्फ 14 मैच में झटक लिए जिसके बाद इस तरह का प्रदर्शन देखने के बाद कई बिग बैश की टीम भी उनसे सम्पर्क करने लगी.

पिछले चार साल मेरी जिन्दगी के सबसे अच्छे

रायन ने विस्डन इंडिया से अपने इस सफर के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि “ऑस्ट्रेलिया आने के बाद मैंने किसी की कोई भी सलाह और विचार नहीं सुना जिसका मुझे लाभ भी मिला और मैं कहा से आया हूँ इसका भी. पिछले चार साल मेरे जीवन के सबसे अच्छे थे अब मैं अपने परिवार और दोस्तों के को काफी मानता हूँ. अब मेरे पास ऐसे लोग है जो किसी भी हालात में मेरे साथ रहेंगे. कुछ बिग बैश लीग की टीमों ने भी मुझसे सम्पर्क किया है और मुझे अब यहाँ पर प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मौका भी मिल सकता है अगले एक या दो सालों में. मैं इस बात को जनता हूँ कि मैं एक आलराउंडर हूँ जिसके पास स्पिन गेंदबाजी के रूप में दूसरा मौजूद है.”

Advertisement