IPL 2023: केकेआर ने कोचिंग स्टाफ में किया बड़ा बदलाव, रेयान टेन डोइशे को बनाया फील्डिंग कोच - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: केकेआर ने कोचिंग स्टाफ में किया बड़ा बदलाव, रेयान टेन डोइशे को बनाया फील्डिंग कोच

रेयान टेन डोइशे KKR द्वारा साल 2012 और 2014 में IPL टाइटल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे

Ryan ten Doeschate (Image Credit- Twitter)
Ryan ten Doeschate (Image Credit- Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले अपनी कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। बता दें कि नीदरलैंड टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर रेयान टेन डोइशे (Ryan ten Doeschate) को केकेआर ने अपना नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। जबकि टीम के इससे पहले फील्डिंग कोच जेम्स फोस्टर का प्रमोशन करते हुए उन्हें सहायक कोच बना दिया है

साथ ही आपको बता दें कि केकेआर ने इससे पहले घरेलू क्रिकेट कोचिंग के द्रोणाचार्य चंद्रकांत पंडित को हैड कोच नियुक्त किया था। पंडित को यह जिम्मेदारी बैंडन मैकुलम के पद छोड़ने दी गई थी जिन्होंने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद यह पद छोड़ दिया था।

केकेआर को चैंपियन बनाने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

अगर आप एक क्रिकेट फैन है तो आपको जरुर याद होगा कि रेयान टेन डोइशे केकेआर की तरफ से आईपीएल भी खेल चुके हैं। बता दें कि वो साल 2012 और 2014 में केकेआर टीम का हिस्सा थे और इन दोनों ही साल रेयान ने शानदार प्रदर्शन किया था।

आईपीएल में इस 42 वर्षीय खिलाड़ी के नाम 29 मुकाबलों में 23.29 के एवरेज और 138.72 के स्ट्राइक रेट से 326 रन दर्ज हैं। आईपीएल में रेयान का सर्वोच्च स्कोर 70 रनों का है। साथ ही उन्होंने कई मौके पर गेंदबाजी से और अपनी बेहतरीन फील्डिंग से मैच का रुख बदला था।

रेयान टेन डोइशे को मिली इस अहम जिम्मेदारी के बाद जाहिर तौर पर आईपीएल 2023 में केकेआर टीम की फील्डिंग में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। और फील्डिंग का स्तर भी बढ़ता हुआ नजर आएगा।

वहीं रेयान टेन डोइशे के अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर नजर डालें तो वह नीदरलैंड के लिए वह 33 वनडे और 24 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश 1541 और 533 रन बनाए हैं। वहीं इतने ही मैचों में उन्होंने क्रमशः 55 और 13 विकेट भी लिए हैं।

close whatsapp