आईपीएल में वापसी को लेकर छटपटा रहे हैं एस श्रीसंत

रणजी ट्रॉफी 2022 में एक्शन में नजर आ सकते हैं एस श्रीसंत।

Advertisement

Sreesanth. (Photo Source: Twitter)

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को आगामी 2022 रणजी ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में शामिल किया गया है। 39 वर्षीय श्रीसंत नौ साल के अंतराल के बाद देश के प्रमुख रेड-बॉल घरेलू टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए तैयार हैं। 2007 ICC टी-20 विश्व कप और 2011 ICC क्रिकेट विश्व कप विजेता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रशंसकों को टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी के दौरान की एक झलक दी।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने एक शानदार आउटस्विंगर के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज के स्टंप्स को उड़ा दिया था। उस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि, यह लेटआउटस्विंग, गेंदबाजी करने के लिए उनकी पसंदीदा गेंदों में से एक है।

यहां देखिए श्रीसंत का वो इंस्टाग्राम पोस्ट

श्रीसंत 10 फरवरी से शुरू होने जा रहे पहले मुकाबले से पहले केरल क्रिकेट टीम से जुड़े। टीम को अपना पहला मैच हरियाणा के साथ खेलना है। वहीं उनकी टीम को एलीट ग्रुप बी में रखा गया है जहां बंगाल, विदर्भ, राजस्थान, हरियाणा और त्रिपुरा की टीमों से उसे मैच खेलना है। यह सभी मुकाबले बैंगलोर में खेले जाएंगे। पहले चरण के मुकाबलों की मेजबानी के लिए मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम और चेन्नई को चुना गया है।

केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसका कप्तान सचिन बेबी को नियुक्त किया गया है, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज विष्णु विनोद उनके उप-कप्तान के रूप में काम करेंगे। संजू सैमसन को टीम में नहीं जोड़ा गया है क्योंकि वह वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। पूरी तरह फिट होने के बाद उनके टीम में शामिल होने की उम्मीद है।

श्रीसंत उन 590 क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिनका भविष्य इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन के दौरान 10 फ्रेंचाइजी के हाथों में होगी। ऑक्शन के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है। बता दें कि बीसीसीआई ने श्रीसंत पर स्पाट फिक्सिंग विवाद में नाम आने के बाद प्रतिबंध लगा दिया था। लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद उनको इस आरोप से 2020 में बरी कर दिया गया।

Advertisement